रायपुर

यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट की आवेदन तिथि 15 जून तक बढ़ी

देशभर के छात्रों की मांग पर यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, जेएनयू, इग्नू सहित इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 15 जून तक बढ़ा दी है।

रायपुरJun 02, 2020 / 08:27 pm

Dinesh Kumar

रायपुर. देशभर के छात्रों की मांग पर यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, जेएनयू, इग्नू सहित इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 15 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन को ऑनलाइन भरने की तिथि 31 मई निर्धारित थी। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने निर्देश जारी कर दिए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने इस बात की सूचना जारी कर दी है। जेएनयू में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला इसी प्रवेश परीक्षा से होगा। इसके अलावा इग्नू, पीएचडी, एमबीए समेत मैनेजमेंट कोर्स में भी प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त देश के सभी एग्रीकल्चरल संस्थानों में भी इसी प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिलेगा। एनटीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा अन्य किसी सूचना को सही न माना जाए। एनटीए किसी भी छात्र या अभिभावक को किसी प्रकार से फोन नहीं करती है, इसलिए यदि कोई फोन पर मदद की बात कहे, तो उससे बचें। छात्र अधिक जानकारी के लिए एनटीए की बेबसाइट www.nta.ac.in पर जांच सकते हैं।

Home / Raipur / यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट की आवेदन तिथि 15 जून तक बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.