2 छात्र लौटे रायपुर
यूक्रेन से मंगलवार की रात को एक फ्लाइट भारत पहुंची। इसमें छत्तीसगढ़ के दो छात्र वापस लौटे है। इन छात्रों का नाम सार्वजनिक नहंीं किया गया है। नोडल को भी इसकी जानकारी नहीं है। नोडल के अनुसार यूक्रेन में रह रहे छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क करके मार्च तक भारत लौटने वाली फ्लाइट की जानकारी दे दी है। छात्र ज्यादा दाम में टिकट खरीदकर वापस लौटने का प्रयास कर रहे हैं।
यूक्रेन से मंगलवार की रात को एक फ्लाइट भारत पहुंची। इसमें छत्तीसगढ़ के दो छात्र वापस लौटे है। इन छात्रों का नाम सार्वजनिक नहंीं किया गया है। नोडल को भी इसकी जानकारी नहीं है। नोडल के अनुसार यूक्रेन में रह रहे छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क करके मार्च तक भारत लौटने वाली फ्लाइट की जानकारी दे दी है। छात्र ज्यादा दाम में टिकट खरीदकर वापस लौटने का प्रयास कर रहे हैं।
पालक परेशान, बच्चों से ले रहे जानकारी
बुधवार को यूक्रेन के प्रवक्ता ने रूस द्वारा हमला करने की पुष्टि के बाद और कुछ सैनिकों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ में रह रहे पालकों की चिंता बढ़ गई है। यूक्रेन में रह रहे छात्रों ने पत्रिका को टेलीफोनिक चर्चा में बताया कि पालक दिन में चार से पांच बार फोन कर जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है, तो छात्रों ने कैंपस से बाहर निकला भी छोड़ दिया है।
बुधवार को यूक्रेन के प्रवक्ता ने रूस द्वारा हमला करने की पुष्टि के बाद और कुछ सैनिकों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ में रह रहे पालकों की चिंता बढ़ गई है। यूक्रेन में रह रहे छात्रों ने पत्रिका को टेलीफोनिक चर्चा में बताया कि पालक दिन में चार से पांच बार फोन कर जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है, तो छात्रों ने कैंपस से बाहर निकला भी छोड़ दिया है।
यूक्रेन मामला के नोडल अधिकारी गणेश मिश्र ने कहा, हेल्प डेस्क शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ से 30 पालकों ने फोन करके अपने बच्चों की और यूक्रेन से 2 छात्रों ने कॉल करके जानकारी दी है। संपर्क करने वालों की लिस्टिंग की जा रही है। लिस्ट दूतावास को भेजकर यूक्रेन में रह रहे लोगों के लिए मदद मांगी जाएगी।
इन नंबरों से मिलेगी मदद
लैंडलाइन 011-46156000
मोबाइल नंबर 9997060999
हेल्पडेस्क 01146156030
लैंडलाइन 011-46156000
मोबाइल नंबर 9997060999
हेल्पडेस्क 01146156030