scriptunique FIR case registered in kabirdham in chhattisgarhi language | पहली बार राजभाषा छत्तीसगढ़ी में दर्ज हुआ केस, किसान के घर चोरी का मामला | Patrika News

पहली बार राजभाषा छत्तीसगढ़ी में दर्ज हुआ केस, किसान के घर चोरी का मामला

locationरायपुरPublished: Nov 17, 2021 02:38:47 pm

Submitted by:

CG Desk

नई पहल : कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाने में किसान ने छत्तीसगढ़ी में दी थी शिकायत
- किसान के घर से 17 हजार रुपए के जेवरात-मोबाइल चोरी का मामला

fir.jpg

कवर्धा. छत्तीसगढ़ में संभवत: पहली बार किसी थाने में राजभाषा छत्तीसगढ़ी में ही एफआईआर दर्ज की गई। किसान के घर से जेवरात व मोबाइल चोरी हुए। किसान को हिन्दी नहीं आती तो उन्होंने छत्तीसगढ़ी में ही घटनाक्रम को बताया। इस पर पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ी में ही एफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाने में दर्ज की गई। टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि घटना 14 नवंबर की रात की है जब ग्राम पीपरटोला बड़ा निवासी किसान रामकुमार साहू परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अज्ञात चोर ने उनके घर से 17 हजार रुपए के जेवरात व मोबाइल की चोरी कर ली। दूसरे दिन रामकुमार साहू ने सहसपुर लोहारा थाने पहुंचकर छत्तीसगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। वैसे नियम भी है कि प्रार्थी जिस तरह से रिपोर्ट दर्ज कराए वैसे ही लिखी जाती है। इसलिए छत्तीसगढ़ी में ही रिपोर्ट लिखी गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.