scriptजल्द शुरू होने वाला है सावन का महीना, इस दौरान करिए भूतेश्वर नाथ के दर्शन, दूर होंगे सभी कष्ट | Unique Temple : Visit this shiv temple during sawan month | Patrika News

जल्द शुरू होने वाला है सावन का महीना, इस दौरान करिए भूतेश्वर नाथ के दर्शन, दूर होंगे सभी कष्ट

locationरायपुरPublished: Jun 16, 2019 03:18:10 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

17 जुलाई से सावन (sawan) का महीना शुरू होने जा रहा है। इस साल सावन के महीने में 4 ही सोमवार आएंगे।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में घने जंगलों के बीच एक चमत्कारिक रूप से बना हुआ शिवलिंग (Lord Shiva Statue) है।

Sawan Month

जल्द शुरू होने वाला है सावन का महीना, इस दौरान करिए भूतेश्वर नाथ के दर्शन, दूर होंगे सभी कष्ट

रायपुर. 17 जुलाई से सावन (Month of Sawan)का महीना शुरू होने जा रहा है। इस साल सावन के महीने में 4 ही सोमवार आएंगे। सावन के दौरान शिव मंदिरों में पूजा करने का महत्त्व बढ़ जाता है। आज हम बताते है आपको एक खास शिव मंदिर के बारे में। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में घने जंगलों के बीच एक चमत्कारिक रूप से बना हुआ शिवलिंग है। जो कि भूतेश्वर नाथ के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग है। साथ ही इसकी एक और खासियत है कि हर साल इस शिवलिंग की लंबाई बढ़ती जा रही है।

हर साल नापी जाती है लम्बाई
कैसे उत्पन्न हुआ ये शिवलिंग
पुराणों में भी है वर्णन
वनों में स्थापित है शिवलिंग
[typography_font:14pt;” >यह शिवलिंग घने वन में होने के कारण भी यहां बहुत संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां से संबंधित चमत्कार के कारण यह लोगों के आकर्षण का बिंदु है। अनेक श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष यहां शिवलिंग के बढ़ते आकार को देखने आते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो