scriptपहली पारी में उप्र को 78 रन की मिली बढ़त छत्तीसगढ़ ने 303 रन बनाए | UP got a lead of 78 runs, 303 runs by CG | Patrika News

पहली पारी में उप्र को 78 रन की मिली बढ़त छत्तीसगढ़ ने 303 रन बनाए

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2019 01:15:21 am

Submitted by:

ashutosh kumar

कूच बेहार ट्रॉफी में किवनूर और आयुष का शानदार प्रदर्शन

पहली पारी में उप्र को 78 रन की मिली बढ़त छत्तीसगढ़ ने 303 रन बनाए

पहली पारी में उप्र को 78 रन की मिली बढ़त छत्तीसगढ़ ने 303 रन बनाए

रायपुर. कूच बेहार अंडर 19 ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले खेला जा रहा है। पहली पारी में उप्र के 381 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने 168 रन बना लिए थे। गुरुवार को तीसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में 303 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में उत्तरप्रदेश की टीम 78 रनों की बढ़त बनाए हुए है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा, अटल नगर, में खेल जा रहे मैच में तीसरे दिन छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी को 168 रनों से खेलना शुरू किया।
उत्तरप्रदेश टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम को 303 रन पर समेेट दिया। छत्तीसगढ़ की टीम 72.4 ओवर में 303 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें किवनूर सिंह छावड़ा ने 165 बॉल में 125 रन बनाए। आयुष पाण्डे ने 60 रन और विजय यादव 25 रन की शानदार पारी खेली। उत्तरप्रदेश की ओर से पूर्णांक त्यागी ने 3, कुणाल त्यागी ने 3 और कृतज्ञ सिंह ने 2 विकेट झटके।

kivnoor_singh_chhabda_1.jpg
पहली पारी के आधार पर 78 रन की बढ़त हासिल करने वाली उत्तरप्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 42 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। सिद्धार्थ यादव ने नाबाद 27 रन और कृतज्ञ सिंह ने 50 रन बनाए। आयुष ंिसंह ठाकुर ने 3 विकेट, विजय यादव ने 2 विकेट और शाश्वत मिश्रा ने 1 विकेट लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो