scriptAadhar Card Update: अब डाकिया भी कर सकेंगे आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट, जानिए इससे जुडी जरूरी बातें | Update mobile number in Aadhar card from Postman outside your home | Patrika News

Aadhar Card Update: अब डाकिया भी कर सकेंगे आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट, जानिए इससे जुडी जरूरी बातें

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2021 09:28:13 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Aadhar Card Update: आधार (Aadhar) में मोबाइल अपडेट करने का प्रोसेस अब और भी आसान हो गया है। अब पोस्‍टमैन भी आपके घर आकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा।

Update Aadhaar Card details online from home

Update Aadhaar Card details online from home

रायपुर. Aadhar Card Update: अगर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट (Update Mobile Number in Aadhar Card) करना है तो अब आधार केंद्रों के चक्कर लगाए बगैर यह काम बेहद आसानी से हो जाएगा। आधार में मोबाइल अपडेट करने का प्रोसेस अब और भी आसान हो गया है। अब पोस्‍टमैन भी आपके घर आकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा। दरअसल, डाक विभाग ने नागरिकों को बड़ी सहूलियत दी है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए लोगों को अब आधार केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही लंबी लाइन में घंटों तक इंतजार करना होगा।
इसके लिए आधार जारी करने वाली संस्‍था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकारण (UIDA) ने इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ खास करार किया है, जिसके तहत अब डाकिया आपके घर तक आकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए डाकियों को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है। प्रशिक्षित डाकिये घर-घर जाकर आधार कार्ड अपडेट करेंगे।
पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ आरके जयाभाये ने बताया कि डाक विभाग और आईपीपीबी की मोबाइल अपडेट सेवा एक महत्वपूर्ण ग्राहक केंद्रित पहल है। डाकिया और जीडीएस उन लोगों के मोबाइल नंबर को अपडेट करने में सक्षम होंगे, जिनके पास आधार नामांकन केंद्र तक पहुंंचने की कोई सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें: सरकार बंद कर सकती है कई पुरानी योजनाएं, आने वाले बजट में हो सकता है फैसला

आधार में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट होना क्‍यों जरूरी है?
भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी करता है। इसमें 12 डिजिट की एक पहचान संख्‍या होती है। वर्तमान में कई तरह की कागजी कार्रवाई के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का होना बेहद अनिवार्य है। आधार नहीं होने पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।

इसके अलावा भी आधार कार्ड की जरूरत सिम कार्ड लेने, बैंक अकाउंट खुलवाने, इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने, पब्लिक डिस्‍ट्रीब्‍युशन सिस्‍टम के तहत राशन या ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने समेत कई कामों के लिए आधार होना जरूरी है। इसमें से कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा किया जाता है। ऐसे में अगर आधार में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट होगा तो इस तरह के कई काम बेहद आसानी से पूरा हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो