scriptनगरीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी, देखें इन जिलों में किस पार्टी ने मारी बाजी | Urban body election Live: 16 district elelction result out know winner | Patrika News

नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी, देखें इन जिलों में किस पार्टी ने मारी बाजी

locationरायपुरPublished: Dec 24, 2019 08:30:11 pm

Submitted by:

CG Desk

छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में हुए वोटिंग के परिणाम आ रहे हैं।

elelction_1.jpg
रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कहीं खुशी की लहर है, तो कहीं हार को लेकर चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की 151 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती लगभग समाप्ति की और है। कई जगहों में जीत की घोषणा भी कर दी गई है लेकिन औपचारिक आदेश अभी बाकि है। इसी के साथ सोलह जिलों की मतगणना सामान्य लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
ताजा रुझानों की बात करें तो कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में हुए वोटिंग के परिणाम आ रहे हैं। आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के पाटन और अंबिकापुर क्षेत्र में कांग्रेस ने अपनी बड़ी जीत दर्ज की है।
इन 16 जिलों के लिस्ट हुए जारी –

नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी, देखें इन जिलों में किस पार्टी ने मारी बाजी
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी, देखें इन जिलों में किस पार्टी ने मारी बाजी
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी, देखें इन जिलों में किस पार्टी ने मारी बाजी
अब तक मिले नतीजों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 151 निकायों के 2840 वार्डों में कांग्रेस ने 892 में जीत दर्ज की। जबकि भाजपा ने 731 वार्डों में जीत का परचम लहराया है। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में हुए नुकसान के कारणों का पता लगाने के लिए समीक्षा बैठक करेगी। वहीं प्रदेश निकाय चुनाव में जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं।
प्रदेश के 10 नगर निगमों में कांग्रेस ने 4 में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि कोरबा नगर निगम में बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा बिलासपुर नगर निगम में आगे चल रही है। चार अन्य नगर निगमों में दोनों दलों मेंकांटे की टक्कर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो