scriptuse Green fenugreek to color hair, will look attractive and shiny | सस्ती मिल रही है हरी मेथी, हेयर कलर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, आकर्षक और चमकदार दिखेंगे बाल | Patrika News

सस्ती मिल रही है हरी मेथी, हेयर कलर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, आकर्षक और चमकदार दिखेंगे बाल

locationरायपुरPublished: Jan 08, 2023 01:45:27 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Methi Leaves Hair Color: बालों को कलर करने के लिए लोग कई केमिकल बेस्ड हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते आपके बाल ड्राई और डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में मेथी के हेयर कलर का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. मेथी के पत्तों का हेयर कलर बालों को नेचुरली हेल्दी और शाइनी बनाता है.

_hair.jpg

Methi Leaves Hair Color: सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियों का सेवन काफी आम हो जाता है. छत्तीसगढ़ अपनी विशेष भाजियों के चलते ऐसे ही बहुत प्रचलित है. इसी कड़ी में मेथी भाजी जिसकी हेल्थ बेनिफिट इतने है की लोगो में इसकी महत्वता बहुत ज्यादा है. इस समय छत्तीसगढ़ में मेथी की भाजी करीब 25 से 30 रूपए किलो में मिल रही है. वहीं पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जियां ठंड में कई लोगों का हेल्थ सीक्रेट भी साबित होती हैं. इसी कड़ी में ज्यादातर लोग सर्दियों के दौरान मेथी के पत्तों से (Methi leaves) बनी डिश खाना पसंद करते हैं. हालांकि सर्दियों में मेथी काफी सस्ती मिलने लगती है. ऐसे में आप हेयर कलर (Hair color) करने के लिए भी मेथी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.