3 अगस्त को थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल को मुखबीर से सूचना मिली कि रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही स्विफ्ट कार यूपी 81 बीई 0184 में गांजा तस्करी की जा रही है। तत्काल थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग किया गया। संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिग्गी में 22 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।
कार्रवाई जारी
चिल्फी और बोड़ला थाना अंतर्गत अब फिर से लगातार कार्रवाई शुरू हो चुकी है। चूंकि यहमार्ग गांजा तस्करी के लिए कॉरीडोर का काम करता है।
9 लाख रुपए का गांजा
थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल ने बताया कि आरोपी चालक रविंद्र सिंह पिता एदल सिंह (24) निवासी सुगंध नगर इटावा उत्तर प्रदेश और होशियार सिंह पिता मानवीर सिंह (29)ग्राम लालपुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गांजा की तस्करी करने के तहत गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजा 97.520 किलोग्राम का बाजार मूल्य 9 लाख 75 हजार रुपए होता है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।
मंडला-जबलपुर में करते बिक्री
आरोपियों से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी अलग-अलग राज्यों में फेरी लगाकर साड़ी बेचने का व्यापार करते हैं। वहीं अधिक धन अर्जित करने के लिए उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा खरीद कर मध्यप्रदेश के मंडला-जबलपुर की ओर बेचने ले जा रहे थे। उक्त कार्रवाई में थाना चिल्फी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग सहित अन्य स्टॉफ का योगदान रहा।