कोरोना बढ़ा तो वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार
डर के आगे जीत है : प्रदेश में टीकाकरण के पहले व चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रटलाइन वर्कर्स ने बरती थी कोताही

रायपुर. देश व प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे ने एक बार फिर लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। यह डर एक प्रकार से अच्छा भी है, जो टीकाकरण की महत्ता को बढ़ा रहा है। राज्य में बीते 3 दिनों के अंदर टीकाकरण का प्रतिशत काफी बढ़ा है। अब 86.48 प्रतिशत यानी 2,64,001 हेल्थ केयर वर्कर्स में से 2,28,317 को कोरोना का पहला डोज लगा चुका है। बाकी में गर्भवती महिला स्टाफ हैं और कुछ ऐसे लोग हैं जो स्वेच्छा से टीके नहीं लगवा रहे हैं। वहीं 9 दिनों में 18.29 प्रतिशत को दूसरा डोज भी लग गया है। उधर, फ्रंट लाइन वर्कर्स भी जागरूक हुए हैं। इनका प्रतिशत भी बढ़ा है। अब तक 67.23 फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनमें पुलिस, अद्र्धसैनिक बल, प्रशासन, नगर निगम और राजस्व के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हैं, टीका लगवा चुके हैं। अब माना जा रहा है कि डर की वजह से लोगों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फ्रंटलाइन, हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए अभी पर्याप्त कोरोना वैक्सीन है। वहीं कोवैक्सीन भी हैं, जिनके तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे आने के बाद राज्य सरकार लगाने की अनुमति देगी।
पहली डोज के 90 प्रतिशत टीकाकरण वाले जिले
बस्तर में 104 और सरगुजा में 103.98 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जो सर्वाधिक है। बालोद, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, सुकमा, सूरजपुर में 90 प्रतिशत से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला डोज लगा चुका है। रायपुर में यह प्रतिशत 79.01 है।
आज जारी होगी टीकाकरण गाइडलाइन
बुजुर्गों और 45 से अधिक आयुवर्ग वाले बीमार व्यक्तियों के टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान टीकाकरण की गाइड-लाइन जारी होने की पूरी संभावना है। इसी गाइड-लाइन पर राज्य स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटेगी।
अब रुझान बढ़ा
टीकाकरण के प्रति अब रूझान दिख रहा है। जहां तक बुजुर्गों को लगने वाले टीकों का सवाल है, तो इसे लेकर केंद्र से गाइड-लाइन नहीं मिली है। जैसी ही मिलेगी, उस दिशा में आगे बढ़ेंगे।
डॉ. अमर सिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज