scriptछत्तीसगढ़ में पहले सप्ताह 100 केंद्रों में वैक्सीनेशन | Vaccination in 100 centers in first week in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में पहले सप्ताह 100 केंद्रों में वैक्सीनेशन

locationरायपुरPublished: Mar 01, 2021 01:18:52 am

Submitted by:

ramendra singh

कोरोना : दूसरे चरण में 30 लाख का लगेंगे टीकेसमय सुबह 9 से शाम 5 बजेशासकीय केंद्र: 60, निजी अस्पताल केंद्र : 40

छत्तीसगढ़ में पहले सप्ताह 100 केंद्रों में वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में पहले सप्ताह 100 केंद्रों में वैक्सीनेशन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार से शुरू हो रहे टीकाकरण के दूसरे दौर के लिए अभी 100 केंद्र बनाए गए हैं। 60 केंद्र सरकारी और 40 केंद्र निजी अस्पतालों में होंगे। भविष्य में सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस चरण में प्रदेश की 10 प्रतिशत आबादी यानी करीब 30 लाख लोगों को टीके लगना है। टीके सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर स्थित अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में बताया, सभी को कोविशील्ड टीका ही लगाया जाएगा। वर्तमान में जिन केंद्रों में टीकाकरण हो रहा है, वहां पर हैल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगने के बाद शेष स्लॉट में वरिष्ठ नागरिकों व को-मार्बिड व्यक्तियों की बारी आएगी। निजी में ऑनलाइन व शासकीय में ऑफलाइन पंजीयन राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया, निजी अस्पतालों के लिए केवल ऑनलाइन पंजीयन होगा। शासकीय केंद्रों में ऑफलाइन पंजीकरण व फैसेलिटेटेड कोहॉर्ट पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के लिए तीन प्रक्रियाएं1. ऑनलाइन : सोमवार से कोविन 2.0 अथवा आरोग्य सेतु ऐप से खुद पंजीकरण करें। अपनी पसंद का टीका केंद्र, समय और तारीख समय चुन सकते हैं।2. ऑफलाइन : अपनी पसंद के सरकारी टीका केंद्र पर जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।3. फैसेलिटेटेड कोहॉर्ट पंजीकरण- जिलों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को मितानिन, एएनएम, नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि व महिला स्व सहायता समूह द्वारा सत्र स्थल पर मोबलाइज किया जाएगा।को-मॉर्बिड हार्ड कॉपी लेकर आएं
45 से 59 वर्ष के मध्य वाले को-मार्बिड लाभार्थियों को एमसीआई द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी प्रमाण पत्र को कोविन 2.0 एप में अपलोड करना होगा। ऑफलाइन के लिए प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी केंद्र पर लानी होगी।
वैरीफिकेशन के लिए कोई एक प्रमाणपत्र

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो समेत)।

प्रमाणपत्र
टीका लगने के बाद कोविन 2.0 पर क्यूआर कोड आधारित प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसे एसएमएस से मिले लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
ये हैं रायपुर के टीकाकरण केंद्र
सरकारी : आयुर्वेदिक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, पंडरी।

निजी अस्पताल : आरोग्य हॉस्पिटल शंकरनगर , छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मेडिकल रिसर्च सेंटर चौबे कॉलोनी, श्रीदानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार, विद्या हॉस्पिटल एंड किडनी सेंटर शंकर नगर, श्रीहरीकिशन हॉस्पिटल, रामनगर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो