scriptVaccination in Chhattisgarh : वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 1.05 लाख को लगे टीके | Vaccination in chhattisgarh : 1.05 lakh people get vaccinated | Patrika News

Vaccination in Chhattisgarh : वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 1.05 लाख को लगे टीके

locationरायपुरPublished: Jun 23, 2021 11:50:53 am

Submitted by:

CG Desk

– 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन, रायपुर में 15738 को लगा डोज .

vaccination 2021 :टीम में शामिल होंगे प्रधान, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी और शिक्षक, पढ़िए पूरी खबर

vaccination 2021 :टीम में शामिल होंगे प्रधान, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी और शिक्षक, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर . प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के लिए मंगलवार का दिन मंगल साबित हुआ। प्रदेश में एक दिन में 105432 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। पहले दिन सोमवार को कोरोना से बचाव (Vaccination in chhattisgarh) के लिए 91172 डोज लगाए गए थे।
READ MORE : सावधानी जरूरी : ढाई घंटे के सफर में कहीं भी हो सकता है मौत का सामना

प्रदेश में मंगलवार को 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र (Chhattisgarh corona vaccine) का आयोजन किया गया। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग में 82814 को पहला तथा 6713 को दूसरा टीका लगा। वहीं, 45 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के 6552 को पहला और 8529 को दूसरा टीका लगा। 22 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला तथा 300 को दूसरा डोज लगा। इसी तरह 51 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला तथा 451 को दूसरा डोज लगा। रायपुर में 15738 लोगों को टीका लगाया गया। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग में 13110 तथा 45 से अधिक आयुवर्ग के 2245 को टीका लगा।

READ MORE : SDO पाठक को वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक की जिम्मेदारी
स्पूतनिक के लिए 200 ने कराए रजिस्ट्रेशन
एनएचएमएमआई में बुधवार से स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन हैदराबाद से नहीं आने की वजह से गुरुवार से शुरू होने की की संभावना जताई जा रही है। इस वैक्सीन के लिए दो दिनों में 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अस्पताल के पीआरओ रवि भगत ने बताया कि ट्रांसपोर्टेशन में कुछ दिक्कत के कारण वैक्सीन नहीं आ पाई है। 1200 डोज का आवंटन हुआ है, जिसमें से 600 डोज के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो