scriptकर्फ्यू ने कीमतों में लगाईं आग, मालवाहकों को मिली छूट के कारण बढ़ी सब्जिओं की आवक | Vegetable price hike due to curfew | Patrika News

कर्फ्यू ने कीमतों में लगाईं आग, मालवाहकों को मिली छूट के कारण बढ़ी सब्जिओं की आवक

locationरायपुरPublished: Apr 07, 2020 10:03:01 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

मालवाहकों को मिली छूट के कारण लगातार सब्जिओं की आवक बढ़ी है। दो दिन बंदी के कारण फिर बाजार में हल्की गर्मी देखने को मिली है। लॉक डाउन के बाद से लगातार सब्जियों के की कीमत में इजाफा हो रहा था।

रायपुर. लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशान ने सब्जी की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट निर्धारित किया है। दो दिन के लिए प्रशासन के कफ्र्यु के कारण सब्जियों के दाम में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। दो दिन पहले जो टमाटर 10 रुपए किलो बिक रहा था उसकी कीमत सीधे 20 रुपए हो गई है। इसी तरह हरी सब्जियों की कीमत में भी पांच से 10 रुपए की बढोत्तरी देखने को मिली है।

मालवाहकों को मिली छूट के कारण लगातार सब्जिओं की आवक बढ़ी है। दो दिन बंदी के कारण फिर बाजार में हल्की गर्मी देखने को मिली है। लॉक डाउन के बाद से लगातार सब्जियों के की कीमत में इजाफा हो रहा था। जिसपर जिला प्रशासन ने रोक लगाने के लिए शहर में मुख्य बाजारों यह सूची चस्पा कर दी है। जो हर दिन अपडेट किया जाता है।

खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि इसी तरह लॉक डाउन के दौरन प्रतिदिन थोक बाजार के अनुसार फुटकर क सूची जारी की जारही है।

सब्जी- पहले – अब
खीरा-ककड़ी-20-25

अरबी (कोचई )40 -50
मुनगा- 40-60

सेम-बीन्स 30 – 40
प्याज-30-35

आलू 25 – 35
टमाटर-15-25

धनिया पत्ती 80 -120
शिमला मिर्च 30 -40

बरबट्टी-40-40
भिंड़ी 30 -40

अदरक-80-80
हरी मिर्च-80-40

पत्तीदार सब्जियां-40-40
कटहल-40-40

गाजर-50-50
गांठगोभी-30-30

लहसुन-120-120
गिलकी- 40-40

खरबूज-40-40
तोरई-30-30

जीमीकांदा-40-40
केला कच्चाा-20-20

केला पका (दर्जन)-40-40
पपीता पका- 40-40

नीबू (3 नग)-10-10
फूल गोबी-35-35

बैगन- 20-20
करेला-40-40

पत्ता गोबी-20-20
कद्दू-लौकी-20-20

कुंदरू-30-30
सभी दर किलो मेंं फुटकर विक्रेताओं के लिए लागू रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो