scriptVicious thug crossed Rs 60 lakh on pretext high profits raipur fraud | फूलों के कारोबार में ज्यादा मुनाफे का दिया झांसा, शातिर ठग ने पार किया 60 लाख रुपए | Patrika News

फूलों के कारोबार में ज्यादा मुनाफे का दिया झांसा, शातिर ठग ने पार किया 60 लाख रुपए

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2023 04:23:10 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Fraud News: फूल और पूजा सामग्री के कारोबार में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न देने का लालच दिखाकर रायपुर के कारोबारियों से 60 लाख रुपए ठग लिया गया।

Vicious thug crossed Rs 60 lakh on the pretext of high profits
फूलों के कारोबार में ज्यादा मुनाफे का दिया झांसा
CG Crime News: रायपुर। फूल और पूजा सामग्री के कारोबार में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न देने का लालच दिखाकर रायपुर के कारोबारियों से 60 लाख रुपए ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने सीए सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने रायपुर में फ्रेंचाइजी देने के लिए भी रकम लिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.