इस घटना की शिकायत अब तक पुलिस तक नहीं पहुंची है। घटना सिविल लाइन क्षेत्र के महराणा प्रताप चौके के आस पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की युवतियों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा था उसी वक्त बाइक सवार युवक वह से गुजरे और उनपर फब्तियां कसी इसपर गुस्साई लड़कियों ने लड़कों को रोका और इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। इन दबंग युवतियों को देखकर एक युवक डर गया और दोनों हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा। युवतियों के हंगामा मचाने के बाद हंगामा युवक भागने लगे तब युवतियों ने एक युवक को पकड़ लिया और थाने ले जाने की बात करने लगी।
TI परिवेश तिवारी ने वायरल VIDEO के संबंध में कोई जानकारी होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि न तो युवतियों ने छेड़छाड़ करने वाले युवकों की शिकायत की है और न ही जिन युवकों की पिटाई हुई है उन्होंने इसकी जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि लड़कियों को देखकर युवकों ने पहले बदमाशी शुरू की। इसके बाद जब युवतियों ने उन्हें रोककर कमेंट करने वाले लड़के की पिटाई शुरू की और हंगामा मचाने लगीं। इस पर युवक उनका VIDEO बनाने लगे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि VIDEO किसने बनाया है। फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद युवतियों के हंगामा मचाने और मनचले युवकों को सबक सिखाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
वायरल VIDEO में दिख रहीं युवतियों के भी शराब पीने की बात कही जा रही है। चूंकि, मामला थाने नहीं पहुंचा है इसलिए न तो युवतियों की पहचान हो पाई है और न ही युवकों का कुछ पता चल सका है। ऐसे में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है। दरअसल, शहर के बार में देर रात तक शराब परोसी जा रही है, जहां युवक-युवतियां देर रात तक जाम छलकाते नजर आते हैं। इससे शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है।