scriptVidhan Sabha Deputy Speaker Manoj Singh Mandavi dies of heart attack | विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गहरा दुख प्रकट | Patrika News

विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गहरा दुख प्रकट

locationरायपुरPublished: Oct 16, 2022 11:13:04 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

मंडावी के निधन की खबर मिलते ही अस्पताल में कांग्रेस नेताओं का तांता लग गया. डॉक्टर्स की ओर से मंडावी का डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस उनके गृह ग्राम भेज दिया गया. घटना के बाद उनकी पत्नी और बेटों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.

mandavi.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह का आज दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया. सिंह 58 साल के थे. उनके निधन की खबर से राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. मनोज मंडावी रविवार को सुबह कांकेर के टेलगरा गांव में थे. वहां उनको बेचैनी महसूस हुई और उल्टियां होने लगी. इस पर उन्हें फौरन एम्बुलेंस से धमतरी लाया गया. इसके लिए चारामा से धमतरी मसीही अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर्स के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो चुका था.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.