scriptपंचायतों के लिए ग्रामीण चुनेंगे अपने पौने दो लाख प्रतिनिधि | villagers will choose their twenty-two lakh representative | Patrika News

पंचायतों के लिए ग्रामीण चुनेंगे अपने पौने दो लाख प्रतिनिधि

locationरायपुरPublished: Dec 24, 2019 02:55:28 pm

Submitted by:

Mithilesh Mishra

– एक करोड़ 44 लाख 68 हजार को देना है वोट- ढाई लाख से अधिक कर्मचारियों को लगाएगा निर्वाचन आयोग

पंचायतों के लिए ग्रामीण चुनेंगे अपने पौने दो लाख प्रतिनिधि

पंचायतों के लिए ग्रामीण चुनेंगे अपने पौने दो लाख प्रतिनिधि

रायपुर. सूबे में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव का डंका बज गया। पूरे प्रदेश में यह चुनाव तीन चरणों में पूरा किया जाना है। इस चुनाव में एक लाख 75 हजार 768 प्रतिनिधियों के लिए मतदान होना है। ग्रामीण क्षेत्र के एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 मतदाता इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं। इनमें 72 लाख 69 हजार 274 महिला मतदाता हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के लिए 400 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 979 पद, सरपंच के 11 हजार 664 पद और पंच के 1 लाख 60 हजार 725 पदों के लिए चुनाव होना है।
मतपत्रों के जरिए होने वाले इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग 2 लाख 60 हजार से अधिक मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की व्यव्स्था कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो