चुनाव प्रतिनिधि प्रणाली के तहत
मुख्य चुनाव अधिकारी बसंत चंद्राकर ने बताया कि कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए और कुछ पदों पर मतदान के माध्यम से समाज की चुनावी प्रक्रिया हुई। चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव प्रतिनिधि प्रणाली के तहत होता है जिसमें छत्तीसगढ़ के 60 केंद्रीय सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, जो उपक्षेत्र से चुनकर राज में व राज से चुनकर केंद्र में जाते हैं। समाज की नई कार्यकारिणी के लिए सभी राज के अध्यक्ष रायपुर राज केशव चंद्राकर, कवर्धा राज लाल बहादुर चंद्रवंशी, बेमेतरा राज अयोध्या चंद्राकर, दुर्ग राज प्रदीप चंद्राकर व कुरुद राज डॉ प्रवीण चंद्राकर शामिल हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी बसंत चंद्राकर ने बताया कि कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए और कुछ पदों पर मतदान के माध्यम से समाज की चुनावी प्रक्रिया हुई। चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव प्रतिनिधि प्रणाली के तहत होता है जिसमें छत्तीसगढ़ के 60 केंद्रीय सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, जो उपक्षेत्र से चुनकर राज में व राज से चुनकर केंद्र में जाते हैं। समाज की नई कार्यकारिणी के लिए सभी राज के अध्यक्ष रायपुर राज केशव चंद्राकर, कवर्धा राज लाल बहादुर चंद्रवंशी, बेमेतरा राज अयोध्या चंद्राकर, दुर्ग राज प्रदीप चंद्राकर व कुरुद राज डॉ प्रवीण चंद्राकर शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने झीरम हत्याकांड मामले में नए न्यायिक जांच आयोग की कार्यवाही पर लगाई रोक, सरकार को दिया नोटिस यह भी पढ़ें
मुझे और मेरी बेटी को जीने दो, कोई तो इस जानवर से मुझे छुटकारा दिला दो यह भी पढ़ें
दूसरे जिले से आकर रायपुर में तोड़ा कानून, अब जुर्माना वसूलने पुलिस भेज रही नोटिस, पढ़े पूरा मामला यह भी पढ़ें
पपीता बदल रहा किस्मत, बस्तर की आदिवासी महिलाएं कमा रही लाखों