रायपुर

नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले वर्चुअल क्लास बनाने के निर्देश, इसी महीने से शुरू होगी पढ़ाई

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने प्रदेशभर के स्कूलों में प्रवेश देने से पहले वर्चुअल क्लास बनाने के निर्देश दिए हैं।

रायपुरJun 12, 2020 / 08:24 am

Bhawna Chaudhary

नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले वर्चुअल क्लास बनाने के निर्देश, इसी महीने से शुरू होगी पढ़ाई

रायपुर . कोरोना संक्रमण काल के कारण स्कूल शिक्षा विभाग का नया सत्र 2020-21 देरी से शुरू होगा। नए सत्र में बच्चों को प्रवेश देने की तैयारी जून माह के अंतिम सप्तान में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने प्रदेशभर के स्कूलों में प्रवेश देने से पहले वर्चुअल क्लास बनाने के निर्देश दिए हैं। जिलों के स्कूलों में वर्चुअल क्लास बनाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। शिक्षा सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारियों ने वर्चुअल क्लास निर्माण करने की तैयारी कर ली है। वर्चुअल क्लास बनाने के लिए विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है, जिससे क्लास की कास्ट निकालकर विभाग को प्रपोजल भेजा जा सके।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.