हिरमी में चाकू मारकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
ग्राम हिरमी में सोमवार की रात तेलमाटी कार्यक्रम में नाचने की बात पर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक सहित साक्ष्य छिपाने के आरोप में एक युवक व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा दिया है।
रायपुर
Published: May 11, 2022 04:44:07 pm
सुहेला। ग्राम हिरमी में सोमवार की रात तेलमाटी कार्यक्रम में नाचने की बात पर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक सहित साक्ष्य छिपाने के आरोप में एक युवक व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा दिया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू और चाकू के कवर, चप्पल, शर्ट का बटन को जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम हिरमी में सोमवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे तेलमाटी जाते समय नाचने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। इस दरमयान एक युवक ने चाकू मारकर दूसरे की हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट थाने में लगभग 12.30 बजे रात को मृतक रामदुलार (24) के बड़े भाई रामकुमार यादव पिता संतराम यादव (26) हिरमी ने दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से सीटीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई। रामदुलार अपने दोस्तों के साथ गांव के दिनेश साहू के शादी के चुलमाटी कार्यक्रम में गया था। एक अन्य शादी सागर सेन के चुलमाटी कार्यक्रम में भी गांव के लोग गए हुए थे। डीजे व गड़वा बाजा में डांस करने की बात को लेकर रामदुलार यादव व राहुल ध्रुव पिता ईतवारी राम ध्रुव (21) हिरमी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि आरोपी राहुल ध्रुव ने चाकू से रामदुलार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उससे उसकी मौत हो गई। घटना में प्रयुक्त चाकू को छुपाने के लिए अपने दोस्त ठाकुर चक्रधारी व एक नाबालिग को देकर घर चला गया। ठाकुर चक्रधारी व नाबालिग द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू को राजू चक्रधारी के झोपड़ीनुमा छत में छुपा दिया था। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू और चाकू के कवर, चप्पल, शर्ट का बटन को जब्त किया गया। आरोपी राहुल ध्रुव, ठाकुर चक्रधारी पिता भगत चक्रधारी (22)व एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

हिरमी में चाकू मारकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
