scriptPET समेत इन 11 प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिए किस दिन होगी कौन-सी परीक्षा | Vyapam declared dates of professional course exam May 8 be PET, PPHT | Patrika News

PET समेत इन 11 प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिए किस दिन होगी कौन-सी परीक्षा

locationरायपुरPublished: Feb 19, 2020 07:23:17 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इसके अनुसार पीईटी की परीक्षा 8 मई को होगी।

CG VYAPAM Recruitment 2021

CG VYAPAM Recruitment 2021: मंडी निरीक्षक व उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 को, बनाए गए 69 केंद्र

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इसके अनुसार पीईटी की परीक्षा 8 मई को होगी। व्यापमं (VYAPAM) ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET Exam 2020) के अलावा 10 अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दिया है।
इनमें पीईटी, पीपीएचटी, पीएटी, पीपीटी, प्री बीएड, बीएससी, एमएससी नर्सिंग की परीक्षाएं शामिल हैं। व्यापमं के अनुसार प्री फार्मेसी टेस्ट की 8 मई परीक्षा भी होगी। इसके अलावा अन्य परीक्षाएं इसके बाद होंगी। परीक्षाएं 8 मई से लेकर विभिन्न तारीखों में 28 जून तक चलेगी। कुछ परीक्षाएं राज्य के सभी 27 जिलों में होगी तो कुछ संभागीय मुख्यालय वाले स्थानों पर होगी।

देखिए कौन-सी तारीख में होगी कौन-सी परीक्षा
पीईटी की परीक्षा – 8 मई, 2020
प्री. फार्मेसी टेस्ट – 8 मई, 2020
प्री. पॉलीटेक्निक टेस्ट – 21 मई, 2020
प्री. एमसीए – 21 मई, 2020
प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट प्री. वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट – 28 मई, 2020
प्री. बीएड – 11 जून, 2020
प्री. डीएलएड – 11 जून, 2020
प्री. बीएससी नर्सिंग – 21 जून, 2020
प्री. बीए, बीएड बीएसी, बीएड – 21 जून, 2020
प्री. एमएससी नर्सिंग – 28 जून, 2020
पोस्ट बेसिग नर्सिंग – 28 जून, 2020

pet_exam.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो