scriptव्यापमं ने जारी की 2021 में होने वाले एग्जाम की डेट, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा | VYPAM exam date 2021: VYPAM exam date 2021 released for PET, PPT exams | Patrika News

व्यापमं ने जारी की 2021 में होने वाले एग्जाम की डेट, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

locationरायपुरPublished: Mar 05, 2021 11:46:30 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– व्यापमं ने जारी की परीक्षाओं की तिथि- सीएम से अनुमोदन के बाद परीक्षा तिथि घोषित

cg_vyapam_exam_news.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) ने परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। व्यापमं के जिम्मेदारों ने पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी और एमसीए की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। व्यापमं ने कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित करने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए हैं। इस संबंध में व्यापमं ने अधिसूचना जारी की है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए पीईटी प्रवेश परीक्षा 17 जून को होगी। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होंगे। पीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 16 मई तक आवेदन कर सकते है। आवेदनों में त्रुटि सुधार 17 से 21 मई तक किया जाएगा।

इमरजेंसी इलाज में अस्पताल में तुरंत बनवाएं ये हेल्थ कार्ड, 5 लाख तक का ट्रीटमेंट होगा फ्री

पहली बार बढ़ी तारीख
पिछले वर्षों तक पीईटी की काउंसलिंग 6 जून तक करा दी जाती थी। कोरोना के मद्देनजर प्रवेश परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बीते साल यह परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं। हाल ही में 17 फरवरी को व्यापमं ने मुख्यमंत्री से इन परीक्षाओं को कराने के लिए अनुमोदन लिया। व्यापमं ने सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथि घोषित की है।

25 जून को होगी पीपीटी
व्यापमं के शेड्यूल के तहत प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) 25 जून को लिया जाएगा। इसके आवेदन 13 मई से शुरू होकर 6 जून तक चलेंगे। 22 अप्रैल से 16 मई तक फार्मेसी के आवेदन भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा 17 जून को ली जाएगी। प्री एमसीए के परीक्षा 25 जून को होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 13 मई से आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों में त्रुटि सुधार 7 जून से 11 जून तक चलेगा। यदि छात्रों के आईडी के तौर पर आधार या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र नहीं हैं, तो वे दसवीं कक्षा में अंकसूची दिखाकर भी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, एक महीने में 4000 रुपए हुआ सस्ता, जानें अब क्या है रेट

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने कहा, पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी और एमसीए की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्देशानुसार जमा कर सकते है। परीक्षा का आयोजन कोविड गाइड लाइन के अनुसार होगा। परीक्षार्थियो व पर्यवेक्षकों को केंद्रों में सशर्त गाइड लाइन का पालन करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो