यह भी पढ़ें - संविदा विद्युत कर्मचारी संघ ने हनुमान चालीसा कर किया विरोध
यह भी पढ़ें -बिना पंडित व रस्म हम तेरे, महिला को जाना पड़ा नारी निकेतन
यह भी पढ़ें -महापौर साहब गार्डन में सामुदायिक भवन बन जायेगा तो बच्चे खेलेंगे कहा ?
यह भी पढ़ें - ऐसा क्या हो गया : जो स्वास्थ्य संयोजकों को बजाना पढ़ रहा हैं थाली और घंटी
यह भी पढ़ें -बिना पंडित व रस्म हम तेरे, महिला को जाना पड़ा नारी निकेतन
यह भी पढ़ें -महापौर साहब गार्डन में सामुदायिक भवन बन जायेगा तो बच्चे खेलेंगे कहा ?
यह भी पढ़ें - ऐसा क्या हो गया : जो स्वास्थ्य संयोजकों को बजाना पढ़ रहा हैं थाली और घंटी
संघ के पदाधिकारियों ने बताया, सरकार व विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित व विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद संविदा कर्मियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, और न ही कोई सुध ले रही हैं। जिसके कारण आंदोलन के 21 वे दिन सभी संविदा विद्युत कर्मियों द्वारा बूढ़ापारा धरना स्थल से छग राज्य संविदा विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन के 21वें दिन धरना स्थल से मुख्यमंत्री जी एवं पॉवर कम्पनी प्रबंधन से दंडवत प्रणाम कर जमीन में लोट कर गुहार लगया कि संविदा कर्मियों के वेदना को समझ सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें। समय रहते सरकार हमारी मांगों को पूरा कर दें। वरना प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।