
इधर, धरना स्थल के आसपास के व्यापारियों व रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर बूढ़ातालाब से धरना स्थल (Picket from Budha Talab) हटाने की मांग की है। नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे (Corporation Chairman Pramod Dubey) व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू (Sarafa Association President Harak Malu) ने कहा कि धरना स्थल में लगातार धरना, प्रदर्शन, आंदोलन एवं शासन के नियम के विरुद्ध एक से दो हजार लोगों के शामिल हने से आम नागरिक, छात्र-छात्राएं, व्यापारी एवं उक्त क्षेत्र में अस्पताल तथा स्कूल कॉलेज होने के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस रोड से रोजाना 10 कॉलोनी तथा 40 से ज्यादा रहवासी क्षेत्र के लोग आवाजाही करते हैं। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मीनारायण लाहोटी, संजय पारख, राकेश लोढ़ा, भरत सिंह दीपचंद कोटडिया, सुरेश भंसाली, पवन अग्रवाल, प्रहलाद सोनी, जितेंद्र गोलछा, अनिल कुचेरिया एवं रहवासी क्षेत्र के राघवेंद्र साहू, हेम सिंह, नितिन पवार, विक्रम सोनी सहित स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों के पेरेंट्स सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - रेगुलर करने वाले मांग को पूरा करने का आश्वासन मै नही दे सकता : आबकारी मंत्री
यह भी पढ़ें - धरना स्थल में 500 की अनुमति, पहुंच गए हजारों आंगनबाड़ी
यह भी पढ़ें - जिम्मेदार कौन? : चोरी की बिजली और पानी से सप्रे शाला मैदान का सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें - भरण पोषण के लिए पति ने पत्नी को दिए 50 हजार रुपए
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक
यह भी पढ़ें - धरना स्थल में 500 की अनुमति, पहुंच गए हजारों आंगनबाड़ी
यह भी पढ़ें - जिम्मेदार कौन? : चोरी की बिजली और पानी से सप्रे शाला मैदान का सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें - भरण पोषण के लिए पति ने पत्नी को दिए 50 हजार रुपए
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक