एअर टाइट कंडीशन में हिट करते हैं प्लास्टिक स्वर्णभूमि निवासी आर्यन ने बताया कि यह प्रयोग एअरटाइट कंडीशन में किया जाता है। प्लास्टिक को एक लेवल में हिट करने से गैस तैयार होती है। यह ऐसी गैस होती है जिससे आग लग सके। गैस को लिक्विड फॉर्म में बदलना होता है। अगर हम प्लास्टिक को 400 डिग्री सेल्सिय में गर्म करें तो डीजल के अल्टरनेट वाली गैस मिलेगी और यदि 800 डिग्री सेल्सियस में गर्म करें तो पेट्रोल के ऑप्शन वाली गैस मिलेगी।
संभव नहीं था, इसलिए वीडियो बनाकर ले गए हमने एक बार एक्सपेरिमेंट किया है। चूंकि यह प्रोसेस इतना आसान नहीं है। इसलिए हमने वीडियो बनाकर नेशनल में प्रजेंट किया।
मेरा लक्ष्य है कि प्लास्टिक वेस्ट को उपयोग कर पर्यावरण के प्रदूषण को किया जाए । मैंने इस मॉडल को शुरुआत में प्रेशर कुकर कंटेनर, पाइप कंटेनर आदि से बनाया था लेकिन सितंबर में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बेहतर मटेरियल से बनाने की कोशिश कर रहा हूं।
मेरा लक्ष्य है कि प्लास्टिक वेस्ट को उपयोग कर पर्यावरण के प्रदूषण को किया जाए । मैंने इस मॉडल को शुरुआत में प्रेशर कुकर कंटेनर, पाइप कंटेनर आदि से बनाया था लेकिन सितंबर में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बेहतर मटेरियल से बनाने की कोशिश कर रहा हूं।
सातवीं कक्षा में आया था आइडिया
4 साल पहले मैंने एक वीडियो देखा। जिसमें बताया गया कि रायपुर में प्रतिदिन 80 टन प्लास्टिक वेस्ट निकलता है । मेरी दीदी अंशिका उस समय स्कूल में प्रोजेक्ट्स में काम किया करती थी। मैंने उनके समक्ष अपनी बात रखी। दीदी ने मुझे प्रोत्साहित किया और गाइड टीचर मुक्तिनाथ सिंह से मिलवाया। जुलाई 2021 से मैंने फोकस्ड होकर इस मॉडल को बनाने की शुरवात की। आर्यन के पिता अशोक कुमार हरलालका सीए हैं और मम्मी मीरू हरलालका हाउसवाइफ।
4 साल पहले मैंने एक वीडियो देखा। जिसमें बताया गया कि रायपुर में प्रतिदिन 80 टन प्लास्टिक वेस्ट निकलता है । मेरी दीदी अंशिका उस समय स्कूल में प्रोजेक्ट्स में काम किया करती थी। मैंने उनके समक्ष अपनी बात रखी। दीदी ने मुझे प्रोत्साहित किया और गाइड टीचर मुक्तिनाथ सिंह से मिलवाया। जुलाई 2021 से मैंने फोकस्ड होकर इस मॉडल को बनाने की शुरवात की। आर्यन के पिता अशोक कुमार हरलालका सीए हैं और मम्मी मीरू हरलालका हाउसवाइफ।