scriptWater burning diya available in Raipur | रायपुर में मिल रहा पानी से जलने वाला दीया | Patrika News

रायपुर में मिल रहा पानी से जलने वाला दीया

locationरायपुरPublished: Nov 09, 2023 10:08:32 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

दिवाली में चीनी लाइट और झालरों की भरमार

रायपुर में मिल रहा पानी से जलने वाला दीया
राजधानी के विभिन्न इलेक्ट्रानिक दुकानों में सेंसर वाला दिया मिल रहा है।
दिवाली की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। साफ-सफाई के बाद अब होम डेकोरेशन का काम चल रहा है। इसमें सबसे जरूरी है लाइट डेकोरेशन। मार्केट में झालरों की कई वैराइटियां हैं। इसमें चीनी आइटम्स की भरमार है। अगर हम सिर्फ झालर की ही बात करें तो 6 मीटर से 70 मीटर तक के झालर मार्केट में उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 60 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है। इस बार दीये की नई वैरायटी देखने में आई है। 20 रुपए में ऐसा दीया मिल रहा है जिसमें तेल की जरूरत नहीं पड़ेगी। हैरत की बात ये कि यह पानी से जलेगा। इसमें सेंसर का यूज किया गया है जो पानी के टच में आते ही जलने लगता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.