scriptगंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी, महानदी उफान पर, कई क्षेत्रों में बाढ़ का अलर्ट | Water left from gangrel dam, Mahandi river On the boom | Patrika News

गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी, महानदी उफान पर, कई क्षेत्रों में बाढ़ का अलर्ट

locationरायपुरPublished: Aug 23, 2018 04:03:34 pm

गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी, महानदी आई उफान पर, कई क्षेत्रों में बाढ़ का अलर्ट

CG News

गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी, महानदी आई उफान पर, कई क्षेत्रों में बाढ़ का अलर्ट

रायपुर/धमतरी. कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से गंगरेल बांध में पानी की आवक बनी हुई है। सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार बांध में 12783 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जिसे देखते हुए 6 गेट खोलकर 12600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोड़े जाने से महानदी उफान पर आ गई है। इसके तटवर्ती क्षेत्रों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
Read Also: दबंगों का खौफनाक चेहरा: गिड़गिड़ाता रहा युवक फिर भी दबंगों ने लाठी – डंडे से इतना पीटा निकल गई जान

CG News
उल्लेखनीय है कि अंचल में महानदी जलाशय परियोजना के तहत गंगरेल बांध समेत मुरूमसिल्ली, दुधावा और सोंढूर बांध है। झमाझम बारिश से आज सभी बांध लबालब हो गए है। बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे की स्थिति में गंगरेल बांध में 12783 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी, जिसे देखते हुए बांध के 6 गेट खोलकर 12600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें 3 पेन स्टाक गेट से 1650 क्यूसेक, रेडियल गेट से 10,450 क्यूसेक तथा फीडर केनाल में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बाद में देर शाम को आवक घटकर करीब 7 हजार क्यूसेक हो गई, जिससे डिस्चार्ज घटाकर 9300 क्ूयसेक कर दिया गया।

सोंढूर भी लबालब
सोंढूर बांध भी लबालब है। यहां भी आवक को देखते हुए डिस्चार्ज की मात्रा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि 7 टीएमसी क्षमता वाले सोंढूर बांध में 6.455 टीएमसी पानी संग्रहित हो चुका है तथा यहां 2,237 क्यूसेक पानी की आवक प्रति सेकंड हो रही है। इसे देखकर यहां 1,563 क्यूसेक से बढ़ाकर अब 2,714 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

दुधावा एक नजर में
दुधावा बांध भी 73 फीसदी भर चुका है। 10 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में 7.471 टीएमसी पानी भर गया है तथा बांध में अब भी करीब 7 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। 6 टीएमसी क्षमता वाले मुरूमसिल्ली बांध में भी 53 फीसदी पानी जमा हो गया है। बांध में 3.077 टीएमसी पानी संग्रहित है तथा 1944 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो