scriptआधे शहर में आज शाम फिर नहीं आया पानी, फिल्टर प्लांट के पास मेन राइजिंग लाइन फटी | water supplly agian closed in nagar nigam raipur | Patrika News
रायपुर

आधे शहर में आज शाम फिर नहीं आया पानी, फिल्टर प्लांट के पास मेन राइजिंग लाइन फटी

– शाम तक सुधाकर ठीक किया गया, इसलिए टंकियों में नहीं भरा पानी।
 

रायपुरOct 24, 2019 / 07:14 pm

santram sahu

पानी रे पानी...तेरी कदर न जानी

water

सिटी रिपोर्टर, रायपुर.

राजधानी की आबादी को फिर से गुरुवार की शाम पानी नहीं मिला। निगम अधिकारियों के अनुसार फिल्टर प्लांट के सामने ८० एमएलडी प्लांट के पास से होकर गुजरी मेन राइजिंग लाइन करीब ५ से ७ फीट तक के्रक हो गई थी। इस कारण से शहर की करीब आठ टंकियों में शाम को जलभराव नहीं हुआ। इससे शहर की आबादी को शाम को पानी नहीं मिला। सबसे ज्यादा दिक्कत सदर बाजार इलाके के लोगों को हुई। पार्षद सतीश जैन ने बताया कि पिछले दस दिन में तीन-चार बार पानी की दिक्कत हो गई है। गुरुवार की शाम को तो बिल्कुल भी पानी नहीं आया। नगर निगम जलकार्य विभाग के कार्यपालन अधिकारी बद्री चंद्राकर ने बताया कि फिल्टर प्लांट से टंकियों में तक पानी सप्लाई करने वाली मेन राइजिंग लाइन में सुबह लीकेज हो गया था। लाइन को खुदवाकर जांच की, तो करीब पांच से सात फीट तक के्रक हो गई थी। जिसे काटकर नई पाइप जोड़ा गया। इस कार्य में करीब चार से पांच घंटे लग गए। इस कारण से टंकियों में जलभराव नहीं हो पाया। जैसे मरम्मत कार्य पूरा हुआ है, उसके आधे घंटे बाद टंकियों में पानी सप्लाई शुरू की गई। सुबह नियमित सप्लाई होगी। राइजिंग पंप रूम के सामने ८० एमएलडी के प्लांट के सामने । शाम तक सुधारा गया। के्रक हो गई थी लाइन

Hindi News / Raipur / आधे शहर में आज शाम फिर नहीं आया पानी, फिल्टर प्लांट के पास मेन राइजिंग लाइन फटी

ट्रेंडिंग वीडियो