यह भी पढ़ें - सेब को टक्कर दे रहा जामुन
यह भी पढ़ें - थाने में रात गुजारने के बाद सुबह फिर से धरने पर बैठे किसान
यह भी पढ़ें - पौधरोपण तो हो रहा है, पर देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे
यह भी पढ़ें - नंदनवन से शेर-भालू गायब हुए तो पर्यटकों ने भी मुंह मोड़ा, 3 साल में 40 हजार पर्यटक घटे
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक
यह भी पढ़ें - थाने में रात गुजारने के बाद सुबह फिर से धरने पर बैठे किसान
यह भी पढ़ें - पौधरोपण तो हो रहा है, पर देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे
यह भी पढ़ें - नंदनवन से शेर-भालू गायब हुए तो पर्यटकों ने भी मुंह मोड़ा, 3 साल में 40 हजार पर्यटक घटे
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक

जोन 2 एवं बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ (flood control cell) में बाढ राहत सामग्री 2 जेसीबी, मोटर पंप, रस्सी, ट्यूब, टार्च, बाल्टियां, धमेला, सब्बल, कुदाल आदि के साथ 10 सफाईकर्मी व बाढ़ नियंत्रण राहत शिविर भवनों, शाला भवनों में पेयजल प्रबंध व निचली बस्तियों के जल भराव वाले स्थानों में नागरिकों हेतु पानी पाउच की व्यवस्था करने का कार्य जोन कमिश्नर करेंगे।
इन नालों से होगा चार वार्ड प्रभावित
जोनाध्यक्ष बंटी होरा (zonal head bunty hora) ने बताया कि देवेंद्र नगर सेक्टर-2,4,5 नालो में रविवार को सुबह हुए बारिश के बाद जलभराव हुआ। इस नाले से जोन-2 के अंतर्गत 4 वार्ड प्रभावित होते हैं। रमण मंदिर, राजीव गांधी, वीरांगना अवंति बाई व शहीद हेमु कल्याणी वार्ड। मैने नाले निर्माण व चौड़ीकरण के लिए दो साल से निगम में 4 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है, लेकिन आज तक कोई भी निराकरण नही हुआ है, जब तक नाला का निर्माण नही होगा मेरे वार्ड के साथ-साथ तीन वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी रहेगी।