scriptWaving a sword in middle of road, cakes were cut, now behind bars | सड़क के बीच में तलवार लहरा कर काट रहे थे केक, अब पहुंचे सलाखों के पीछे | Patrika News

सड़क के बीच में तलवार लहरा कर काट रहे थे केक, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2022 03:48:59 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाले शरद पहाड़ी(19) का 2 दिसंबर को जन्मदिन है. इसके लिए अपने दोस्त नंद कुमार डहरिया के साथ सेफर स्कूल के सामने मुंगेली नाका चौक पर गुरुवार देर रात ही पहुंच गया था.

iii.jpg

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मामला सामने आया है. बिलासपुर में दो युवक बीच सड़क पर तलवार लहराकर बर्थडे मानते दिखे. दोनों ने अपनी कार को बीच रास्ते में खड़ा कर दिया था. और दूसरे युवक ने केक काटा. साथी युवक आने जाने वाले लोगो को तलवार दिखाकर डरा धमका रहा था. इस बात की सुचना पुलिस को दी गई. मेक पर पुलिस की टीम पहुँची.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.