मौसम अलर्ट : प्रदेश में 5-6 दिन कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की कुहासा और शीत लहरी की भी चेतावनी
सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर में शीतलहर की आशंका

रायपुर . छत्तीसगढ़ अभी ठंड से और ठिठुरेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अभी और कमी की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व में आने वाली हवा की दिशा बदलने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को ठंड में थोड़ी कमी आयी थी, लेकिन शुक्रवार से फिर मौसम में ठंडक बढ़ सकता है। इससे सरगुजा और बिलासपुर में कल रात से ही शीतलहर चल सकती है। मैदानी इलाकों और बस्तर में एक-दो दिन बाद ठंड बढऩे के आसार हैं। मौसम में उतार चढ़ाव को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बड़ सकती है, लिहाजा लोगों को अभी कुछ दिन बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी
प्रदेश में सरगुजा, बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जायेगी, जबकि रात में पारा काफी कम रहेगा। सरगुजा के कुछ हिस्सों और चिल्फी के इलाके में बर्फ की हल्की चादर देखी जा रही थी। माना जा रहा है कि अभी चार से पांच दिन ठंड का ऐसा ही मिजाज देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहरी चलेगी, वहीं सुबह के वक्त कुहासे का असर भी देखने को मिलेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज