मौसम विभाग की चेतावनी - चक्रवात और द्रोणिका के असर से आज फिर गरज-चमक के साथ होगी बारिश
छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून क्या समय से पहले आ सकता है फिर देर होगी, इसका पता मानसून के केरल पहुंचने के बाद ही पता चलेगा।

रायपुर . इस साल देश में मानसून निर्धारित समय से चार दिन पहले आने की संभावना व्यक्त की जा ही है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून क्या समय से पहले आ सकता है फिर देर होगी, इसका पता मानसून के केरल पहुंचने के बाद ही पता चलेगा। वैसे छत्तीसगढ़ में मानसून बंगाल की खाड़ी से प्रवेश करता है, जबकि केरल में मानसून अरब सागर की खाड़ी से प्रवेश करता है। इसी खाड़ी की ओर से प्रदेश में ज्यादा पानी गिरता है। वैसे हवा भी दक्षिण से ही चलती है, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से ही उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार में मानसून प्रवेश करता है।
आज भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी
पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास क्षेत्र में 0.9 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है तथा दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से होकर उपरोक्त चक्रवात तक 0.9 किमी ऊंचाई तक एक द्रोणिका बनी है। इससे प्रदेश में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंंगे।
READ MORE : VIDEO: यकीन मानिए, आज तक नहीं देखा होगा आपने ऐसा तूफान, थम गई सांसें
इस साल मई में कम रहा गर्मी का असर
हर साल मई में आमतौर पर प्रचंड गर्मी पड़ती है। औसत अधिकतम तापमान 39 डिग्री से से बढ़ते-बढ़ते 42 डिग्री सेल्सियस होता है। इस माह में 44 डिग्री से अधिक तापमान के दिनों की संख्या आमतौर पर 6 से 10 दिन तक रहती है। पिछले साल 44 डिग्री से अधिक तापमान 10 दिनों तक दर्ज किया गया था । इस साल मई में अभी तक एक भी दिन 44 डिग्री तापमान नहीं पहुंचा है।
चक्रवात और द्रोणिका रही मुख्य वजह
इसका मुख्य कारण लगातार द्रोणिका और ऊपरी वायु में चक्रवाती घेरा बनने से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। दक्षिण से लगातार नमी आ रही है। इस कारण से नमी और गर्म हवा के मिश्रण के लगातार बादल भी बन रहे है। इस कारण से शाम को तेज आंधी के साथ किसी दिन तेज बारिश तो किसी हल्की बारिश हो रही है। इसलिए इस बार मई ज्यादा नहीं तपा। पिछले साल रायपुर में 16 मई को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री था । इस बार तापमान अधिकतम 43 डिग्री ही रहा है ।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज