scriptनौ दिनों तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी, दुर्ग प्रदेश सबसे गर्म शहर, बिलासपुर का पारा 44.8 डिग्री | Weather Forecast in Nautapa 2020 Know The Indications | Patrika News

नौ दिनों तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी, दुर्ग प्रदेश सबसे गर्म शहर, बिलासपुर का पारा 44.8 डिग्री

locationरायपुरPublished: May 28, 2020 01:59:16 pm

Submitted by:

CG Desk

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश से आसाम तक स्थित है। दूसरी द्रोणिका रायलसीमा से अंदरूनी तमिलनाडु तक स्थित है।

नौ दिनों तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी, दुर्ग प्रदेश सबसे गर्म शहर, बिलासपुर का पारा 44.8 डिग्री

नौ दिनों तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी, दुर्ग प्रदेश सबसे गर्म शहर, बिलासपुर का पारा 44.8 डिग्री

रायपुर. प्रदेश में कहीं हल्की बारिश हुई, तो कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ी और बिलासपुर समेत कुछ जगहों पर लू के थपेड़े भी चले। वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री रहा जबकि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश से आसाम तक स्थित है। दूसरी द्रोणिका रायलसीमा से अंदरूनी तमिलनाडु तक स्थित है। इन दोनों मौसमी तंत्र के चलते ही गरियाबंद में हल्की बारिश हुई, तो दुर्ग और बिलासपुर में लू की स्थिति रही।
गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में तापमान में मामूली गिरावट के होने के संभावना है । इस कारण से लू चलने की संभावना कम है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। आकाश मुख्यत : साफ रहेगा।

कहां कितना रहा तापमान
रायपुर- 43.8 – 31.2

माना एयरपोर्ट- 44.4 – 30.6
बिलासपुर- 44.8 – 29.6

पेंड्रारोड – 41.6 – 29.2
अंबिकापुर – 41.6 – 26.6

जगदलपुर- 38.0 – 27.1
दुर्ग – 45.6 – 22.6
राजनांदगांव- 43.5 – 31.2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो