scriptबुरी खबर: अलनीनो के असर से मानसून में होगा बड़ा बदलाव, इस साल 50 फीसदी कम होगी बारिश | Weather forecast: Monsoon percentage will decrease in Chhattisgarh | Patrika News

बुरी खबर: अलनीनो के असर से मानसून में होगा बड़ा बदलाव, इस साल 50 फीसदी कम होगी बारिश

locationरायपुरPublished: May 15, 2019 11:39:39 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

(Monsoon Latest News In Hindi) मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा अब मानसून का पूर्वानुमान (Monsoon Forecast) लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी दौरान देश की निजी मौसम कंपनी स्काईमेट वेदर सर्विसेज (Skymate Weather Services) ने मानसून (Monsoon) को लेकर पूर्वानुमान (Forecast) लगाया है। स्काईमेट (Skymate) के अनुसार, इस साल कई राज्यों में पिछले साल से कम बारिश (Baarish) होने की कयासें लगाई जा रही है। जिससे किसानों (Farmers) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Monsoon

बूरी खबर: अलनीनो के असर से मानसून में होगा बड़ा बदलाव, इस साल 50 फीसदी कम होगी बारिश

रायपुर. भारतीय मौसम विभाग (Weather Department) से उलट निजी क्षेत्र की कंपनी स्काईमेट वेदर सर्विसेज (Skymet Weather Services) का कहना है कि इस साल मानसून (Monsoon) सामान्य से कम रहेगा। स्काईमेट (Skymate) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, इस साल मानसून पर अलनीनो (El Neno) का असर पड़ सकता है।
स्काईमेट (Skymate) के मुताबिक, इस साल बंगाल, बिहार(Bihar) , झारखंड में बारिश कम होगी। राजस्थान(Rajasthan), गुजरात(Gujrat), महाराष्ट्र (Maharastra) और पंजाब (Punjab) में अच्छी बारिश के अनुमान जताए जा रहे हैं। पूर्वी भारत में 92 फीसदी और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) समेत मध्यभारत में मानसून (Monsoon) सामान्य से 50 फीसदी कम रह सकता है।
इस बार मानसून (Monsoon) चार दिन देर से 4 जून को केरल (Kerala) पहुंच सकता है। इससे पहले 22 मई को मानसून (Monsoon) अंडमान निकोबार पहुंचेगा। इससे पहले भारत (India) के मौसम विभाग (IMD) ने कहा था कि अलनीनो (el nino) की स्थिति कमजोर बनी हुई है। इसके आगे बढऩे की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। अगले कुछ महीनों में ये और कमजोर हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
सालमौसम विभाग का अनुमानस्काइमेट का अनुमानवास्तविक बारिश
201897%100%91%
201798%98%95%
2016106%105%97%
201593%102%86%
201496%94%88%
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो