script

फिर बढ़ी ठंड, रात के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट

locationरायपुरPublished: Jan 22, 2021 01:14:23 am

Submitted by:

CG Desk

weather forecast update : – प्रदेश में सबसे कम तापमान बलरामपुर में 7.6 डिग्री रहा।
 

Weather Update : सर्दी का सितम जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Update : सर्दी का सितम जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

रायपुर. राजधानी समेत प्रदेश में फिर से रात के तापमान (weather forecast update) में कमी आई है। रात के तापमान में दो डिग्री से लेकर चार डिग्री तक गिरावट रही है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान बलरामपुर में 7.6 डिग्री रहा।
इधर, राजधानी रायपुर में 17.5 डिग्री दर्ज किया। बुधवार की तुलना में गुरुवार को दो डिग्री कम रहा तापमान। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व से आ रही हवा की दिशा फिर बदल गई है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आना शुरू हो गई है। इस कारण से अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान (weather forecast update) में दो से चार डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। उसके अगले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इस अवधि में आकाश साफ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
कहां कितना रहा रात का तापमान

रायपुर – 17.5
बिलासपुर – 12.8

पेंड्रारोड- 10.4
अंबिकापुर – 9.5

जगदलपुर – 15.5
दुर्ग – 14.9

राजनांदगांव- 18.1
बलरामपुर – 7.6

ट्रेंडिंग वीडियो