Weather Update : 55 घंटे भयंकर बारिश का imd रेड अलर्ट, बेहद खतरनाक हुआ monsoon, कई सिस्टम एक साथ एक्टिव
रायपुरPublished: Aug 03, 2023 12:41:55 pm
Weather Update : प्रदेश में 24 घंटे से ( weather forcast) ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी ताजा अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक( weather alert) अगस्त के महीने में बंगाल की ( imd alert) खाड़ी के बेहद खतरनाक बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है।


Weather Update : 55 घंटे भयंकर बारिश का imd रेड अलर्ट, बेहद खतरनाक हुआ monsoon, कई सिस्टम एक साथ एक्टिव
रायपुर . प्रदेश में 24 घंटे से ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी ताजा अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक अगस्त के महीने में बंगाल की खाड़ी के बेहद खतरनाक बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। मानसून द्रोणिका भयंकर बारिश के बिंदु पर पहुंच गई है। मूसलादार वर्षा का ये सिलसिला जल्दी नहीं थमेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 112 घण्टे तूफानी बारिश होगी। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सारे जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है