Weather : आज बारिश होगी या नहीं.. विदेशी गुब्बारे बता रहे मौसम का हाल, ये तरीका जान पड़ जाएंगे हैरत में...
रायपुरPublished: May 31, 2023 12:18:18 pm
Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र आसमान में विदेशी गुब्बारे उड़ाकर बता रहा है कि आगामी 12 घंटों में मौसम में क्या बदलाव होगा। बारिश, हवा की दिशा, नमी की मात्रा और तापमान का आकलन किया जा रहा है।


Weather : आज बारिश होगी या नहीं.. विदेशी गुब्बारे बता रहे मौसम का हाल, ये तरीका जान पड़ जाएंगे हैरत में...
weather update राकेश टेंभुरकर@ रायपुर. मौसम विज्ञान केंद्र आसमान में विदेशी गुब्बारे उड़ाकर बता रहा है कि आगामी 12 घंटों में मौसम में क्या बदलाव होगा। बारिश, हवा की दिशा, नमी की मात्रा और तापमान का आकलन किया जा रहा है। इसका सटीक अनुमान लगाने के लिए लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से रोजाना सुबह और शाम के समय दक्षिण कोरिया निर्मित गुब्बारे में हाइट्रोजन गैस भरने के बाद इसमें जीपीएस लगाकर छोड़ा जा रहा है। साथ ही कम्पं्यूटर के जरिए मॉनिटरिंग कर मौसम का संभावित अनुमान लगाया जाता है।