CG Weather Update : 2016 के बाद 2023 में 90 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई है। (Chhattisgarh Weather Update) शनिवार की शाम तक रायपुर में 91.3 मिमी बारिश हुई है।
रायपुर. cg weather Update : अगस्त माह की शुरुआत में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार झमाझम बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रायपुर का बीते छह साल का बारिश का रेकॉर्ड टूट गया है। 2016 के बाद 2023 में 90 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई है। (Chhattisgarh Weather Update) शनिवार की शाम तक रायपुर में 91.3 मिमी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश पेंड्रा में 154.4 मिमी हुई है। उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके साथ चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। रविवार को अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।