script

शादियों का दुश्मन बना कोरोना, परिवार दो से तीन बार बढ़ा चुके हैं तारीख, होटल-गार्डन की कई बुकिंग रद्द

locationरायपुरPublished: Apr 03, 2021 05:26:45 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– कोरोना संक्रमण अब शादियों का बड़ा दुश्मन बन रहा- 2020 की तर्ज पर 2021 में भी परिवारों के सामने बड़ी समस्या

Marriage

Marriage

रायपुर. कोरोना अब शादियों का बड़ा दुश्मन बन रहा है। अप्रैल महीने में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद होटल-मैरिज गार्डन की कई बुकिंग रद्द हो चुकी है, वहीं कई परिवारों ने शादियां छह महीने आगे बढ़ा दी हैं। पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से जहां अप्रैल, मई और जून महीने की शादियां नवंबर-दिसंबर तक आगे बढ़ चुकी थीं।
इस साल भी यह हालात बन रहे हैं। अप्रैल महीने में कई होटल-मैरिज गार्डन, सामाजिक भवन की बुकिंग रद्द होने के साथ ही तारीख 6 महीने आगे बढ़ चुकी है। शादियों की पार्टियों में 50 से ज्यादा व्यक्तियों के शामिल नहीं होने की गाइडलाइन के बाद परिवारों को बड़ा झटका लगा है, वहीं होटल से लेकर बैंड-बाजा, डीजे-धुमाल और अन्य सेक्टरों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। रेस्टोरेंट-कैफे एसोसिएशन के सचिव मिक्की दत्ता के मुताबिक रेस्टोरेंट-कैफे को 50 से 60 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़े हालात, इस साल एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मौतें

तीन बार आगे बढ़ा चुके हैं तारीख
पुरानी बस्ती निवासी ठाकुर परिवार के मुताबिक 2020 से अब तक शादी की तारीख तीन बार आगे बढ़ा चुके हैं। 2020 में लॉक-डाउन के बाद इस साल अप्रैल महीने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। कोरोना के मामले में इजाफे के बाद होटल और सामुदायिक भवन वालों को बुकिंग आगे बढ़ाने के लिए कहा है, वहीं किराया भंडार और बैंड-बाजे वालों को भी मजबूरियां बताकर आगे की तारीख मांगी गई है।

कार्ड बंटा, अब धर्मसंकट
टिकरापारा साहू परिवार में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। परिवार के मुखिया के मुताबिक अप्रैल महीने के लिए दूर-दराज के इलाकों में शादी का कार्ड बंट चुका है। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक 50 सदस्यों में शादी करना संभव नहीं है। कोरोना की वजह से भी शादी आगे बढ़ा दी गई है, वहीं होटल, गाजा-बाजा की बुकिंग कैंसिल करानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर: इस जिले 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

50 की जगह अब 10 कमरें ही
होटल कारोबारियों के मुताबिक कई ऐसे परिवार भी हैं, जो कि 50 सदस्यों के बीच शादी करने को तैयार हैं, लेकिन इन परिवारों ने होटलों में कमरों की संख्या घटा दी है। पहले जहां 200 से 250 सदस्यों के लिए 50 कमरों की बुकिंग की गई थी, वहीं अब 50 सदस्यों के लिए सिर्फ 10 सदस्यों से काम चलाया जा रहा है।

छग होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने कहा, राजधानी के अलग-अलग होटलों में कमरों की संख्या कम कराने के बाद कई बुकिंग रद्द हो चुकी है। कोरोना की वजह से होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज को भी बड़ा झटका लगा है। शादियों के लिए परिवारों को पिछले एक साल से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। फिर से हम पिछले साल वाली स्थिति में आ चुके है।

2021 में शुभ विवाह की तिथि

अप्रैल – 22, 24 से 30

मई- 1 से 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21 से 24, 26, 28 से 30

जून-3 से 4, 5, 16, 19, 20, 22 से 24
जुलाई-1, 2, 7, 13, 15

नवंबर -15, 16, 20, 21, 28 से 30

दिसंबर-1, 2, 6, 7, 11, 13

(नोट-मुहुर्त अलग-अलग पंचाग व पंडितों के मुताबिक)

ट्रेंडिंग वीडियो