रायपुर

Prostate Cancer: पुरुषों में ऐसे फैलता है प्रोस्टेट कैंसर, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव

Prostate Cancer: कैंसर कई प्रकार का होता है। कुछ कैंसर ऐसे होते हैं जो महिला और पुरुष किसी में भी हो सकते हैं। कुछ कैंसर आमतौर पर महिलाओं या पुरुषों में ही देखे जाते हैं।

रायपुरSep 04, 2021 / 11:46 am

Ashish Gupta

Prostate Cancer: पुरुषों में ऐसे फैलता है प्रोस्टेट कैंसर, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव

रायपुर. Prostate Cancer: कैंसर कई प्रकार का होता है। कुछ कैंसर ऐसे होते हैं जो महिला और पुरुष किसी में भी हो सकते हैं। कुछ कैंसर आमतौर पर महिलाओं या पुरुषों में ही देखे जाते हैं। महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के केस देखने को मिलते हैं, वैसे ही पुरुषों की बात करें तो उनमें प्रोस्टेट कैंसर के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। एम्स में प्रतिमाह औसतन 30 तथा आंबेडकर अस्पताल के कैंसर विभाग में 15 प्रोस्टेट कैंसर मरीज पहुंच रहे हैं।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स के यूरोलॉजी विभाग में यूरो-आंकोलॉजी का स्पेशल क्लीनिक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्पेशल क्लीनिक में प्रोस्टेट कैंसर के साथ किडनी, यूरीनरी ब्लैडर, टेस्टिस के रोगियों का भी इलाज संभव होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में तीसरा सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है। यह मुख्यत: 50 वर्ष या अधिक उम्र के पुरुषों में होता है। लगातार तंबाकू या इसके उत्पादों का सेवन और आनुवंशिकी कारणों से इस प्रकार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत व लक्षण
प्रोस्टेट कैंसर अपने शुरुआती स्तर पर सिर्फ पीयूष ग्रंथि तक ही सीमित रहता है, लेकिन यदि इसका सही समय पर पता लगाकर इलाज ना किया जाए तो यह आसपास के अंगों में भी फैलने लगता है। इससे यह अधिक घातक रूप धारण कर लेता है। प्रोस्टेट कैंसर होने पर पुरुषों को कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है, जो लगातार बना रह सकता है। शौच करते समय दिक्कत होती है। दर्द, तेज चुभन का अहसास हो सकता है।

यह भी पढ़ें: आपकी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है भावनात्मक शून्यता, जानिए इस बारे में सब कुछ

बीमारी से बचने के तरीके
विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादातर बीमारियों से बचने के लिए जिन उपायों की सलाह दी जाती है, प्रोस्टेट कैंसर के मामले में भी वही नियम लागू होते हैं। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। कम से कम फास्ट फूड खाएं। अधिक मैदा और चीनी युक्त पदार्थ लेने से बचें।

एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम नागरकर ने कहा, एम्स में मरीजों के इलाज के लिए कई विभागों की स्पेशल क्लीनिक संचालित हो रही है। प्रोस्टेट मरीजों के लिए भी यूरोलॉजी विभाग में यूरो-आंकोलॉजी का स्पेशल क्लीनिक प्रत्येक बुधवार दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अदरक खाने के ये हैं 12 फायदे, जोड़ों के दर्द से लेकर इन बीमारियों को ठीक करने में है मददगार

एम्स यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने कहा, मरीजों को तंबाकू या इसके किसी भी उत्पाद के उपयोग से बचना चाहिए। विभाग में टीआरयूएस गाइडेड प्रोस्टेट बायोप्सी, ट्रांसपेरिनियल बायोप्सी, थ्रीडी लेप्रोस्कोपिक रेडिकल प्रोस्टेक्टोमी, रेडिएशन आंकोलॉजी और मेडिकल आंकोलॉजी की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
आंबेडकर अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा, कोरोना की वजह से पहले की अपेेक्षा कम मरीज आ रहे हैं। अधिकांश मरीज गंभीर स्थिति में ही इलाज कराने पहुंचते हैं। लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, जिससे समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।

यह भी पढ़ें: कोरोना अलर्ट: केंद्र ने कहा त्योहारों के सीजन में रहेगा खतरा, सैंपलिंग और दवाओं रखें का स्टॉक

Home / Raipur / Prostate Cancer: पुरुषों में ऐसे फैलता है प्रोस्टेट कैंसर, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.