scriptगेहूं की कीमतों में प्रति क्विंटल 500 तक उछाल, निर्यात रुकने से मिली थोड़ी राहत | Wheat prices jump up to 500 per quintal | Patrika News

गेहूं की कीमतों में प्रति क्विंटल 500 तक उछाल, निर्यात रुकने से मिली थोड़ी राहत

locationरायपुरPublished: May 26, 2022 01:33:29 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

गेहूं के लिए छत्तीसगढ़ अभी भी मध्यप्रदेश पर ज्यादा निर्भरकीमत बढऩे की बड़ी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध, बेमौसम बारिश भी

गेहूं की कीमतों में प्रति क्विंटल 500 तक उछाल, निर्यात रुकने से मिली थोड़ी राहत

गेहूं की कीमतों में प्रति क्विंटल 500 तक उछाल, निर्यात रुकने से मिली थोड़ी राहत

गेहूं की कीमतें हर साल नहीं बढ़ती है। इस बार 500 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ी है। युद्ध और खराब मौसम इसका बड़ा कारण है। यदि अभी गेहूं का निर्यात होते रहता तो इसकी कीमत और बढ़ जाती।
पूरनलाल अग्रवाल, अनाज कारोबारी और चेम्बर के पूर्व संरक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो