scriptWidening of Lakhenagar Chowk stuck in protest against breaking temple | हिंदू संगठनों ने किया बवाल: मंदिर तोड़ने के विरोध में अटका चौक का चौड़ीकरण, हंगामे के बाद अब आपसी सहमति से तय होगी जगह | Patrika News

हिंदू संगठनों ने किया बवाल: मंदिर तोड़ने के विरोध में अटका चौक का चौड़ीकरण, हंगामे के बाद अब आपसी सहमति से तय होगी जगह

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2022 11:09:38 pm

Submitted by:

CG Desk

जागृति युवा मंच के वैभव ठाकुर ने आरोप लगाया कि बिना सूचना दिए मंदिर से बजरंग बली की प्रतिमा हटाए बिना ही मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया। इसका विरोध हनुमान चालीसा पाठ कर सभी ने दर्ज कराया है। सर्व हिन्दू समाज, सिंधु एकता मंच, लाखेनगर व्यापारी संघ, शिवसेना, युवा मोर्चा विरोध में शामिल हुए। जोन कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है कि मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाए।

हिंदू संगठनों ने किया बवाल: मंदिर तोड़ने के विरोध में अटका चौक का चौड़ीकरण, हंगामे के बाद अब आपसी सहमति से तय होगी जगह

रायपुर. राजधानी के लाखेनगर चौक में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को हंगामा खड़ा हो गया। इसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बीच में तोड़फोड़ रोकनी पड़ी। इसके साथ ही चौक में चौड़ीकरण का काम रुक गया है। मंदिर समिति और निगम अफसरों के बीच तय हुआ है कि आपसी सहमति के बाद मंदिर के लिए जगह तय होने पर हनुमान जी की मूर्ति विस्थापित होगी। तब तक यथािस्थति रहेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.