फिल्म और टीवी कलाकार के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया अप्राकृतिक कृत्य का मामला
- टीवी कलाकार के खिलाफ पत्नी ने कराया अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज
- पीड़िता की शादी अप्रैल 2019 में मशहूर एक्टर से हुई थी

रायपुर. फिल्म और टीवी कलाकार के खिलाफ उसकी पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा मारपीट करने, धमकी और प्रताड़ना की भी शिकायत की है। पुलिस ने एक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी मुंबई में रहता है।
धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर राजधानी में किसान ने की खुदकुशी की कोशिश
पुलिस के मुताबिक कबीर नगर इलाके में रहने वाली करीब 30 वर्षीय युवती की शादी अप्रैल 2019 में मशहूर एक्टर से हुई थी। दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। इस दौरान जून-जुलाई में उसने अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। मारपीट और गाली-गलौज करके प्रताड़ित किया। इसकी शिकायत पीड़िता ने कबीर नगर थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 31 जनवरी तक चलती रहेंगी ये पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
उल्लेखनीय है कि आरोपी रायपुर का ही रहने वाला है और लंबे समय से रंगमंच, टीवी और फिल्मों में एक्टर के तौर पर कार्य कर रहा है। अधिकांश समय वे मुंबई में ही रहते हैं। रायपुर में उनकी पत्नी रह रही है।
रायपुर कबीर नगर थाना के टीआई एलपी जायसवाल ने कहा, महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज