छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जितने भी कॉलरों का फोन आया उनमें से ज्यादातर ने गणित और अंग्रेजी प्रश्न पत्र के प्रति अपना डर दिखाया। कुछ कॉलरों ने आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने के बारे में पूछा। इन सभी के प्रश्नों का जवाब सेंटर में मौजूद मनोवैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ और मंडल के उपसचिव ने दिया और परीक्षा से पहले तनाव न लेने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें : 26 हजार का टिकट एक लाख में लेकर भारत आने को मजबूर हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट केंद्रों के नियमों के बारे में पूछा
कुछ छात्रों ने परीक्षा सेंटर के नियम कानून के बारे में पूछा। एक्सपर्ट ने उन्हें बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान क्लास में मौजूद शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें। निर्धारित रोल नंबर वाली सीट पर ही बैठकर परीक्षा दें और समस्या होने पर पर्यवेक्षक और केंद्र प्रभारियों से संपर्क करें।
कुछ छात्रों ने परीक्षा सेंटर के नियम कानून के बारे में पूछा। एक्सपर्ट ने उन्हें बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान क्लास में मौजूद शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें। निर्धारित रोल नंबर वाली सीट पर ही बैठकर परीक्षा दें और समस्या होने पर पर्यवेक्षक और केंद्र प्रभारियों से संपर्क करें।
उत्तर याद नहीं रहता, क्या करूं?
एक छात्र ने पूछा कि उन्हें प्रश्नों के उत्तर याद नहीं रहते। इस पर एक्सपर्ट ने उत्तर को लिख-लिखकर याद करने की सलाह दी। इससे लिखने का अभ्यास हो जाएगा और बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखते समय परेशानी भी नहीं होगी।
एक छात्र ने पूछा कि उन्हें प्रश्नों के उत्तर याद नहीं रहते। इस पर एक्सपर्ट ने उत्तर को लिख-लिखकर याद करने की सलाह दी। इससे लिखने का अभ्यास हो जाएगा और बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखते समय परेशानी भी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : विदेश यात्रा करने वालों को अब सरकार जल्द देगी हाईटेक पासपोर्ट, IIT में तैयार हो रहा स्ट्रक्चर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, हेल्पलाइन नंबर में बीते 24 घंटे में 212 कॉलरों ने फोन करके अपनी समस्या का समाधान पाया। 30 मार्च तक माशिमं का टोलफ्री नंबर जारी रहेगा। परीक्षार्थी और पालक अपनी सभी समस्या का समाधान फोन करके पा सकेंगे।