script

भाजपा नेता ने महिला का चेहरा अश्लील फोटो पर लगाकर किया था वायरल, तीन साल बाद गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Mar 13, 2021 05:21:46 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– महिला को बदनाम करने की नीयत से बीजेपी नेता ने की ये हरकत – डोंगरगढ़ भाजपा का शहर महामंत्री था आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल

obscene video news

शातिर युवती ने युवक का बना लिया अश्लील वीडियो फिर करने लगी ये डिमांड

रायपुर. एक महिला को बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो (Obscene Photo) में उनका चेहरा लगाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले भाजपा नेता (BJP Leader) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पिछले तीन साल से फरार था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी विवेक मोनू भंडारी ने वर्ष 2018 में गुढ़ियारी निवासी एक विवाहिता की फोटो से उसका चेहरा निकालकर दूसरी अश्लील फोटो में लगा दिया था। इसके बाद महिला की कथित अश्लील फोटो को फेसबुक व सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल किया था। साथ ही पीड़िता को धमकी भी दी गई थी। इसकी जानकारी पीड़िता को हुई, तो उन्होंने गुढ़ियारी थाने में शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें: पिता के मोबाइल पर बेटे को लेकर अचानक आया ऐसा मैसेज देख फटी रह गई आंखें

पुलिस ने विवेक मोनू के खिलाफ धारा 509 ख, 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। उस समय आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। आरोपी को पुलिस फरार बता रही थी। कुछ दिनों बाद आरोपी ने कोर्ट से एंटी सिपेटरी बेल ले ली थी। पिछले दिनों पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भाजपा नेता है आरोपी
आरोपी विवेक मोनू डोंगरगढ़ शहर भाजपा का महामंत्री था। यही वजह है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव पडऩे पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद उसने जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: बच के रहना इन स्मार्ट चोरों से, ग्राहक बनकर पहुंची महिलाओं ने पलक झपकते जेवर किया पार

मॉर्फिंग का सहारा
महिलाओं और युवतियों को बदनाम करने के लिए कई बार मॉर्फिंग का सहारा लिया जाता है। इसमें किसी फोटो से महिला या युवती के केवल चेहरे वाले भाग को सॉफ्टवेयर से क्राप कर लेते हैं, फिर दूसरे की अश्लील फोटो में लगा देते हैं। इसके बाद इसे ओरिजनल फोटो बताकर उन्हें ब्लैकमेल, बदनाम या डराने की कोशिश करते हैं। वर्तमान में कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इसी तरह से महिलाओं और युवतियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे कई मामले पुलिस के पास आ चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो