scriptमेंगलूरु से छत्तीसगढ़ के लिए पैदल निकले, सरकारी हेल्पलाइन नंबरों से निराश मजदूर | Workers set out from Mangaluru to Chhattisgarh | Patrika News

मेंगलूरु से छत्तीसगढ़ के लिए पैदल निकले, सरकारी हेल्पलाइन नंबरों से निराश मजदूर

locationरायपुरPublished: May 04, 2020 06:20:07 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

1400 किमी के सफर पर कई जिलों के 35-40 लोगराजनांदगांव के सोहन ने कहा, यहां से अच्छा है उधर मर जाएं

मेंगलूरु से छत्तीसगढ़ के लिए पैदल निकले, सरकारी हेल्पलाइन नंबरों से निराश मजदूर

मेंगलूरु से छत्तीसगढ़ के लिए पैदल निकले, सरकारी हेल्पलाइन नंबरों से निराश मजदूर

रायपुर . लॉकडाउन के प्रतिबंधों की वजह से रोजगार और जमा पूंजी गवां चुके प्रवासी मजदूरों का धैर्य जवाब दे चुका है। दो दिन पहले जारी सरकारी हेल्पलाइन नंबरों से उनको अपेक्षित मदद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सैकड़ों मजदूर देश के अलग- अलग हिस्सों से छत्तीसगढ़ के लिए निकल रहे हैं। कर्नाटक के मेंगलूरु शहर में फंसे राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा जिले के 35-40 मजदूर रविवार शाम को पैदल ही छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़े। इस जत्थे में शामिल राजनांदगांव के सोहन सिन्हा ने दूरभाष पर बताया, वे लोग होली के तुरंत बाद यहां कंस्ट्रक्शन का काम करने आए थे। 3 हजार रुपए महीने पर कमरा मिला था। मकान मालिक ने एडवांस में 6 हजार लिया था। मुश्किल से 10 दिन काम कर पाए थे कि सब कुछ बंद करा दिया गया। किराया-भाड़ा देने के बाद कुछ ही पैसे बचे वह एक महीने में खर्च हो गया। अब मकान मालिक इस महीने का किराया मांग रहा है। इसे दे दिया तो किसी के पास कुछ भी नहीं बचेगा। सरकारी मदद मिल नहीं रही है ऐसे में खाएंगे क्या? मेंगलूरु से राजनांदगांव के पैदल सफर कर दिक्कतों का ध्यान दिलाने पर सोहन ने कहा, मुश्किल तो है, लेकिन इधर से अच्छा है हम लोग उधर जाकर मरें। सोहन के साथ डोंगरगढ़ के देवेंद्र वर्मा, झंडातालाब के किसन साहू 15 लोग निकल रहे थे। कुछ लोग कुछ किमी दूर इनसे मिलने वाले थे।
डाटाबेस तैयार
छत्तीसगढ़ के मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान में फंसे श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों को लाने तथा यहां से इन तीनों राज्यों में जाने वालों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। तीनों राज्यों के नोडल अधिकारी अविनाश चंपावत ने बताया, हेल्पलाइन पर अब तक राजस्थान से छत्तीसगढ़ आने वाले 5130 एवं छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाने वाले 3952 प्रवासियों का डाटा बेस तैयार है। गुजरात से छत्तीसगढ़ आने वाले 499 प्रवासियों एवं मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले 445 प्रवासियों का डाटा बेस तैयार हुआ।
अधिकारी नियुक्त
तीनों राज्यों के लिए सहायक नोडल अफसर भी बनाये गये हैं. मध्यप्रदेश के लिए प्रभांशु मित्र वर्मा मो नं. 74705-71991 एवं 91795-71987, ई-मेल covidmp84@gmail.com
गुजरात के लिए जयंत दास मो. नं. 93014-79765 एवं 83497-85420, ई-मेल covidgujrat@gmail.com तथा राजस्थान के लिए मनीष थवाइत मो. नं. 73987-85120 एवं 95896-99353 ई-मेल covidraj72@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो