रायपुरPublished: Nov 20, 2022 05:30:34 pm
CG Desk
कार्यशाला में साइकोलॉजिकल फोरम की ओर से शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, शासकीय देवेंद्र नगर कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, दुर्ग साइंस कॉलेज और शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल व साइकोलॉजिकल फोरम छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के मनोविज्ञान के विद्यार्थियों ने परीक्षण व परामर्श कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हॉस्पिटल के 10 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हॉस्पिटल में पिछले 10 वर्षों में जिन बच्चों के हार्ट के ऑपरेशन हो चुके थे, उनके मनोसामाजिक विकास को जानना व संबंधित समस्याओं के लिए परामर्श प्रदान करना था। कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 22 से 20 नवंबर 22 तक किया गया।