रायपुर

शर्ट में कितने बटन…कभी सोचा नहीं, टूटने पर जाता है इस ओर ध्यान

16 नवम्बर को वर्ल्ड बटन डे है। हमने कुछ टीनेजर्स से पूछा कि आपके शर्ट में कितने बटन हैं?

रायपुरNov 16, 2018 / 05:40 pm

चंदू निर्मलकर

शर्ट में कितने बटन…कभी सोचा नहीं, टूटने पर जाता है इस ओर ध्यान

ताबिर हुसैन@रायपुर. बटन किसी भी कपड़े के जेवर माने जाते हैं। इनके बिना कपड़ों की वैल्यु ही नहीं। हालांकि चेन ने अपनी जगह बना तो ली लेकिन बटन का कोई ऑप्शन नहीं निकल पाया। जब कभी बटन टूट जाए और किसी खास दिन आप पसंदीदा सूट न पहन पाएं तो इसका मलाल हमेशा रहता है। 16 नवम्बर को वर्ल्ड बटन डे है। हमने कुछ टीनेजर्स से पूछा कि आपके शर्ट में कितने बटन हैं? किसी ने भी सही जवाब नहीं दिया। कटोरा तालाब के टेलर मोहनलाल देवांगन कहते हैं कि कपड़ों की मैचिंग के हिसाब से बटन लगाए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बटन लेकर आते हैं।
मैंने कभी गिना नहीं
मेरे हिसाब से हर चीज की वेल्यू उसके इस्तेमाल से बनती है। ऐसे में बटन है तो बहुत महत्वपूर्ण, लेकिन इसकी संख्या से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मैंने आज तक कभी गिना नहीं है।
साक्षी, स्टूडेंट
 

कलर मैच करना होता है
किसी भी ड्रेस के लिए बटन का अहम रोल होता है। वैसे तो कलरफुल बटन सभी को भाते हैं। आज तक कभी गिनने की नौबत नहीं आई और न ही किसी ने पूछा। कई बार बटन टूटते हैं तो उसी कलर का धागा नहीं मिलने पर जरूर दिक्कत होती है।
खुशी, स्टूडेंट
 

बॉडी बिल्डिंग की पहचान
ये सही है कि बटन कपड़ों में पैकअप की भूमिका निभाते हैं, लेकिन कहीं-कहीं ये आपकी पर्सनालिटी भी शो करते हैं। अगर आप जिम जा रहे हैं तो खुले बटन इसे बात का इशारा कर ही देते हैं। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि बटन का बंद या खुला होना कुछ कहता है।
अपूर्व, स्टूडेंट
सुई-धागा रखना चाहिए
बटन की खासियत यह है कि ये बहुत सारी चीजों को छुपाकर चलता है। सबसे बड़ी बात ये कि बटन लगाने के लिए सुई-धागे का इस्तेमाल जरूरी है। इसलिए घर में हमेशा सुई-धागा रखना चाहिए। वैसे मेरे कपड़ों के बटन कभी टूटे नहीं।
रवि, स्टूडेंट
टूटने पर पता चलता है
बटन काफी उपयोगी है, लेकिन इसकी असली अहमियत तब पता चलती है जब ये टूट जाता है। इस मामले में अच्छी बात ये है कि किसी भी ड्रेस में मेचिंग बटन पहले से ही लगे होते हैं। मुझे याद नहीं कि लास्ट टाइम कब बटन टूटा।
प्राची, स्टूडेंट
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.