रायपुरPublished: Dec 02, 2022 05:13:25 pm
CG Desk
World Computer Literacy Day 2022 : "विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस" भारतीय प्रोफेशनल कॉरपोरेशन NIIT ने शुरु किया था. जिसे वर्ष 2001 में मान्यता मिली. NIIT के 20वें स्मरणोत्सव को दर्शाता "विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस" डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल विभाजन को कम करना है.
World Computer Literacy Day 2022 : तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल तकनीक और डिजिटल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक हो गया है. आज लोगों के हाथ में मोबाइल फोन और बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्टफोन हैं, जिनमें कंप्यूटर जैसी खास सुविधा है."विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस" भारतीय प्रोफेशनल कॉरपोरेशन NIIT ने शुरु किया था. जिसे वर्ष 2001 में मान्यता मिली. NIIT के 20वें स्मरणोत्सव को दर्शाता "विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस" डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल विभाजन को कम करना है.
यह भी पढ़ें : पिता की पिटाई से दुखी युवक के आत्महत्या के मामले पर NHRC ने छत्तीसगढ़ के DGP से मांगी रिपोर्ट
कंप्यूटर का अविष्कार
कंप्यूटर को बनाने की शुरुआत 1830 के समय में चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) के द्वारा शुरू की गई थी. उन्होंने एक एनालिटिकल इंजन बनाने की योजना बनाई थी जो कि कंप्यूटर के क्षेत्र में एक शुरुआत थी. फिर उन्होंने डिवाइस के लिए काम करना शुरू कर दिया. 1822 में उन्होंने डिफरेंस इंजन का आविष्कार किया. जिसे सबसे पहला प्रोग्रामेबल कंप्यूटर माना जाता है.1945 में जॉन प्रीपर एकर्ट और जॉन मौचली के द्वारा द्वारा दुनिया का सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर डिज़ाइन किया. जिसका नाम ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) था.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 17 नगरीय निकायों में लाखों का गबन, अफसरों और कर्मचारियों से होगी वसूली, देखे लिस्ट