scriptWorld Cup 2019: शहर के लोगों ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचित मुकाबले का एेसे उठाया आनंद | Patrika News
रायपुर

World Cup 2019: शहर के लोगों ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचित मुकाबले का एेसे उठाया आनंद

8 Photos
5 years ago
1/8

जयस्तंभ चौक पर भारत के जीतने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर पटाखे फोड़े और अपनी खुशी जाहिर की। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी।

2/8

भारत की जीत की खुशी के बीच जयस्तंभ चौक पर गाडि़यों की लंबी कतार लगी रही। पर लोगों का जोश कम नहीं हुआ। भारत ने पाकिस्तान को ७वीं बार हराया है।

3/8

भारत के जीतते ही लोग पटाखे फोडकऱ जश्न मनाने लगे। जिससे जयस्तंभ चौक पर करीब 6 घंटे तक का जाम लग गया। रातभर लोग भारत की जीत और टीम की सराहनीय पारी की तारीफ की।

4/8

मैच के दौरान भारत की शानदार पारी के बाद शहर के छोटे बच्चे भी अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय टीम के लिए चीयर करते रहे।

5/8

भारत की 89 रनों से जीत के बाद लोग पटाखे फोडऩे के साथ ही तिरंगा लेकर भारत माता की जय, जय हिंद जैसे नारे लगाकर भारत की जीत का जश्न मना रहे थे।

6/8

शहर के बीचोबीच जयस्तंभ चौक पर इस मैच को देखने के लिए लोगों की भीड़ एेसे जमा थी जैसे कोई मेला लगा हो। रातभर लोग यहां भारत और पाकिस्तान के बीच इस रोमांचक मैच का आनंद उठाते रहे।

7/8

इस मैच के दौरान न सिर्फ पुरूष बल्कि काफी मात्रा में महिलाएं और बच्चे भी जयस्तंभ में मैच का आनंद उठा रहे थे।

8/8

रायपुर. क्रिकेट लवर्स ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच का लुफ्त उठाया। रोहित शर्मा के शानदार 140 रनों की पारी और चौकों छक्कों की बारिश ने लोगों में जोश भर दिया। इस मैच के कारण जयस्तंभ चौक पर 6 घंटे तक जाम लगा रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.